22 DECSUNDAY2024 11:07:08 PM
Nari

कंगना रनौत को उर्मिला का ओपन चैलेंज, बोलीं- समय और जगह तय कीजिए, मैं दिखाऊंगी...

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 04 Jan, 2021 11:34 AM
कंगना रनौत को उर्मिला का ओपन चैलेंज, बोलीं- समय और जगह तय कीजिए, मैं दिखाऊंगी...

कंगना रनौत हमेशा से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। इंडस्ट्री के बहुत सारे स्टार्स ऐसे हैं जिनके साथ क्वीन कंगना का पंगा रह चुका है और एक्ट्रेस की यह तू-तू मैं-मैं अभी भी खत्म नहीं हुई है। कभी कंगना ड्रग केस के कारण बॉलीवुड पर तंज कसती है तो कभी किसी अन्य कारण से। देखा जाए तो आजकल कंगना और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर एक दूसरे को जमकर निशाने पर ले रही हैं। 

Narikesari

उर्मिला ने खरीदा ऑफिस तो कंगना ने कसा तंज 

दरअसल हाल ही में उर्मिला ने एक नया और शानदार ऑफिस खरीदा है। खबरों की मानें तो इस ऑफिस की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। इन खबरों के सामने आने के बाद कंगना रनौत भी कहां चुप बैठी थी। उन्होंने उर्मिला को अपने निशाने पर लेते हुए ट्वीट कर लिखा , ' प्रिय उर्मिला मातोंडकर जी, मैंने जो खुद की मेहनत से घर बनाए वह भी कांग्रेस तोड़ रही है, सच में बीजेपी को खुश करके मेरे हाथ सिर्फ 25-30 केस ही लगे हैं। काश मैं भी आपकी तरह समझदार होती तो कांग्रेस को खुश करती, कितनी बेवकूफ हूं मैं, नहीं?'

PunjabKesari

उर्मिला मातोंडकर भी नहीं बैठी चुप 

अब कंगना के तंज कसने पर उर्मिला भी कहां चुप बैठती उन्होंने भी कंगना को खूब खरी खोटी सुनाते हुए एक वीडियो जारी कर दी और क्वीन कंगना को चैलेंज दे दिया। शेयर की गई वीडियो में उर्मिला ने कहा  'नमस्कार कंगना जी, मेरे बारे में आपके जो उच्च खयाल हैं वो मैं सुन चुकी हैं बल्कि पूरा देश सुन चुका है। आज पूरे देश के सामने मैं आपको बताना चाहती हूं कि जगह और वक्त का चयन आप कीजिए, मैं मेरे सारे डॉक्यूमेंट्स लेकर वहां जरूर पहुंच जाऊंगी। इन डॉक्यूमेंट्स में 2011 में अपने ज्यादा बड़े नहीं लेकिन अपने 25-30 करियर में कड़ी मेहनत के बाद जो फ्लैट मैंने अधेरी में खरीदा था उसके पेपर होंगे, जिसको मैंने मार्च के पहले हफ्ते में बेचा है उसके भी पेपर होंगे, उन पैसे से जो मैंने ऑफिस अपनी कड़ी मेहनत से खरीदा है उसके भी पेपर होंगे। ये सारा जो फ्लैट की खरीदारी था जो मेरी राजनीति में आने से कई साल पहले का लेनदेन था, ये मैं आपको जरूर दिखाना चाहती हूं।'

उर्मिला बोली - मुझे आपके जवाब का इंतजार रहेगा 

शेयर की गई वीडियो में उर्मिला ने आगे कहा , 'बदले में मैं इतनी छोटी सी चीज चाहती हूं कि हम जैसे कई लाखों-करोड़ों करदाताओं के पैसे के बदले में आपको आपकी सरकार ने जो वाई प्लस सेक्युरिटी दी है क्योंकि आपने उन्हें ये वादा किया था कि आपके पास कई ऐसे लोगों के नाम हैं जो आप एनसीबी को देना चाहती हैं, जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा है। क्योंकि आप जानते हैं कि हमारा देश कितनी मुश्किल हालातों से गुजर रहा है और ड्रग्स का सामना हम सबको मिलकर करना है, तो वो जो एनसीबी की लिस्ट है, बस मैं इतना ही चाहती हूं कि आप बस उस छोटी सी लिस्ट को लेकर आइए। तो आपके जवाब का मुझे इंतजार रहेगा। तब तक के लिए जय हिंद, जय महाराष्ट्र और गणपति बप्पा मोरया।'

अब भई इस पर फैंस कंगना के जवाब का भी इंतजार कर रहे हैं। आप किस एक्ट्रेस के साथ हैं हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें। 

Related News