तुलसी में कई सारे आयुर्वेद गुण होते हैं जिससे सेहत को कई सारे फायदे पहुंचते हैं, ये बात तो सारे जानते हैं पर क्या आपको पता है कि सेहत के अलावा ये आपकी चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने में भी मददगार है। तुलसी के पानी में एक ताकतवार एंटीमाइक्रोबियरल है, जो त्वचा संबंधी कई रोगों और समस्याओं को दूर करने में मदद उसे स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप भी अपने चेहरे पर चांद सा ग्लो ला सकती हैं। चेहरे पर चांद से ग्लो के लिए ऐसे बनाएं तुलसी वाटर....
तुलसी का पानी बनाने के लिए सामग्री
- तुलसी की पत्ती- 1 मुट्ठी
- पानी- 1 कप
- गुलाब जल- 1 बड़ा चम्मच
- नींबू का रस- 1 छोटा चम्मच
तुलसी का पानी बनाने की विधि
- तुलसी का पानी बनाने के लिए सबसे पहले एक कप में तुलसी की फ्रेश पत्तियां धोकर भिगोने के लिए रख दें।
- अगले दिन सुबह इस पानी का छान लें और तुलसी की पत्तियों को खाना पकाते समय इस्तेमाल कर लें।
- अब तुलसी के इस पानी में नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर उसका एक मिश्रण तैयार करके एक बोतल में भरकर रख लें।
- रोजाना इस पानी को चेहरे पर नियमित रूप से लगाएं। ऐसा करने से आपका चेहरा दमक उठेगा।
तुलसी वाटर यूज करने के फायदे
- तुलसी वाटर में मौजूद एंटी फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को इंफेक्शन से बचाकर कील मुहांसों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। त्वचा में किसी तरह का infection होने पर रोजाना तुलसी के पानी का यूज करें। इसके लिए आप रोजाना सुबह तुलसी के पानी को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए रखें।
- रोजाना चेहरे पर तुलसी का पानी लगाने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे त्वचा पर निखार आने के साथ चेहरे के दाग धब्बे धीरे- धीरे कम होने लगते हैं।
- तुलसी के पानी में मौजूद एंटी एजिंग गुण त्वचा में कसाव लाने में मदद करते हैं।