26 NOVTUESDAY2024 6:00:24 AM
Nari

घर पर आसान तरीके से बनाएं आइब्रो, नहीं जाना पड़ेगा पार्लर

  • Edited By neetu,
  • Updated: 30 Mar, 2021 12:23 PM
घर पर आसान तरीके से बनाएं आइब्रो, नहीं जाना पड़ेगा पार्लर

आइब्रो की परफेक्ट शेप चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है। ऐसे में लड़कियां थ्रेडिंग करवाती है। मगर कई बार बिजी होने के कारण पार्लर जाने में समय नहीं लगता है। ऐसे में आप चाहे तो इसे घर पर ही कुछ आसान तरीकों से कर सकती है। तो चलिए आज हम आपको घर पर ही स्टेप बॉय स्टेप थ्रेडिंग करना सीखाते हैं। इससे आपको सही आइब्रो मिलने के साथ पैसों की भी बचत होगी। 

स्टेप- 1

सबसे पहले गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करें। फिर आइब्रो को आइब्रो ब्रश या फिर छोटी सी कंघी से ब्रश करें। 

स्टेप- 2

शीशे के सामने आइब्रो की आसपास की स्किन को जोर से पकड़ कर बैठ जाएं। अब प्लकर की मदद से एक्सट्रा बाल निकालें। बालों की उसकी दिशा में से ही निकालें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि हर बार एक ही बाल खींचें। आप चाहे तो आइब्रो पेंसिल से पहले इसकी शेप बना सकती है। इससे बाल निकालने में आसानी होगी। अगर आपको ज्यादा दर्द हो तो इसे एक दिन में करने की जगह रोज थोड़े-थोड़े बाल निकालें।

PunjabKesari

स्टेप- 3

छोटी कैंची लेकर उसे अच्छे से साफ कर लें। फिर इसकी मदद से आइब्रो के एक्सट्रा व लंबे बालों को काट लें। 

स्टेप- 4

फिर आइब्रो ब्रश या छोटी कंघी को इस पर मारकर चैक करें कि सही शेप आई या नहीं। नहीं तो दोबारा कैंची से लंबे बाल काट लें। 

PunjabKesari

स्टेप- 5

अब कॉटन को गुलाब जल में डुबोकर आइब्रो पर लगाकर इसे साफ करें। इसके अलावा कोल्ड क्रीम से मसाज करें। 

आइब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के टिप्स

अगर आपकी आइब्रो की ग्रोथ कम है तो इसके लिए आप घरेलू चीजों को अपना सकती है। 

- सोने से पहले नारियल या जैतून तेल से 10-15 मिनट आइब्रो की मसाज करें। 

PunjabKesari
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल लेकर उससे 10 मिनट तक मसाज करें। 

Related News