22 DECSUNDAY2024 1:02:02 PM
Nari

दोस्त की शादी के लिए Perfect है शहनाज गिल का यह लहंगा लुक, सादगी की दिवानी हुई दुनिया

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 22 Jan, 2022 11:02 AM
दोस्त की शादी के लिए Perfect है शहनाज गिल का यह लहंगा लुक, सादगी की दिवानी हुई दुनिया

मासूम सी बातें, प्यारा सा चेहरा और चुलबुले स्वभाव के चलते लोगों के दिलों में राज करने वाली  शहनाज गिल का नाम एक बार फिर हर किसी की जुबां पर है। लेटेस्ट तस्वीरें देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

PunjabKesari

नए फोटोशूट में शहनाज येलो कलर के सीक्वेंड लहंगे में किसी परी से कम नहीं लग रही है।  इस लुक के साथ उनकी कातिलाना स्माइल किसी को भी घायल कर दे। 

PunjabKesari
लहंगे के साथ शहनाज ने गोल्डन चोकर नेकलेस कैरी किया है। इसै दौरान उनके चेहरे पर एक अलग ही ग्लो नजर आ रहा है। अगर आप भी अपनी दोस्त् की शादी  में परफेक्ट दिखना चाहती हैं तो ये लुक ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

शहनाज ने अपने लहंग के साथ ब्लू एंड पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,'कैसा रहा आपका दिन.'। 

PunjabKesari
लोग इन तस्वीरों में कमेंट करते हुए लिख रहे हैं- 'शहनाज गिल ऐसे ही जिंदगी में आगे बढ़ती जाए क्योंकि वो सिर्फ और सिर्फ उन्हें खुश देखना चाहते हैं'। वहीं कुछ ने उनसे गुजारिश की है कि वह  ट्रेडिशनल आउटफिट में ही ऐसे ही और फोटोशूट करवाए।
PunjabKesari

Related News