26 APRFRIDAY2024 6:07:06 PM
Nari

पेरेंट्स का किया हुआ ऐसा व्यवहार ही बच्चों को बनाता है बिगड़ैल

  • Updated: 02 Jul, 2018 12:47 PM
पेरेंट्स का किया हुआ ऐसा व्यवहार ही बच्चों को बनाता है बिगड़ैल

बच्चें तो छोटी-मोटी शरारतें करते ही रहते हैं। अक्सर पेरेंट्स उन्हें समझाने के लिए सख्ती से पेश आते हैं। कुछ पेरेंट्स बच्चों को हर बात समझाने या पूछने के लिए सख्त रवैया अपनाते हैं लेकिन जरूरत से ज्यादा की गई सख्ती बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके भविष्य पर भी बुका असर डालती है।
 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बच्चों के साथ ज्यादा सख्ती से पेश आने पर वह गुस्सैल और जिद्दी हो जाते हैं। इसका नतीजा पेरेंट्स को बच्चों के उल्टे सीधे जवाब और गलत एटीट्यूट के रूप में भी भुगतना पड़ सकता है। अगर आप भी छोटे बच्चे के पेरेंट्स हैं तो आपको अभी से इस बात का ध्यान रखना होगा कि कहीं आपका ऐसा व्यवहार तो बच्चों को बिगड़ैल नहीं बना रहा।
 

बच्चों को बिगड़ैल बनाता है ऐसा व्यवहार
1. बच्चे तो हर काम गलती करके ही सीखते हैं लेकिन आपका बात-बात पर उनपर चिल्लाना गलत है। इससे बच्‍चों पर बुरा असर पड़ता है और वह इस माहौल में अच्‍छे से बढ़ नहीं पाते। इसलिए अपने व्यवहार में थोड़ा-सा संतुलन रखें।

2. बच्‍चों को अच्‍छे संस्‍कार या उनसे किसी भी तरह की उम्‍मीद करने से पहले अपनी बुरी आदतों को बदलें। क्‍योंकि बच्‍चा वही करता है जो अपने आसपास देखता है। इसके लिए आपको किताबों के साथ कुछ समय बिताना, देर रात तक टीवी न देखना, चीजों को सही जगह पर रखना, बच्‍चों के समाने झगड़ा न करना आदि जैसे कुछ अच्छी आदतें खुद में विकसित करें।
 

3. आपका बार-बार डांटना के बच्चे के दिमाग पर बुरा असर डालता है। इससे कई बार बच्चा बात-बात पर डरने लगता है और किसी भी काम को करने से पहले ही पीछे हट जाता है। इसलिए अपने बच्‍चों को शांत तरीके से समझाए कि वह जो कर रहा है वो गलत हो।
 

4. बच्चों को पढ़ाई के लिए या किसी और बात की वजह से कभी डराना-धमकाना नहीं चाहिए क्योंकि इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है और उनका मानसिक विकास नहीं हो पाता।
 

5. जब बच्चे को हर बात पर डांटा जाए और उन पर पढ़ाई का दबाव बनाया जाता है तो बच्चे चिड़चिड़े हो जाते हैं और किसी की बात नहीं मानते। ऐसे में कभी भी बच्चे का स्वभाव चिड़चिड़ा न होनें दें और उनकी जरूरतों को समझते हुए व्यवहार करें।
 

6. कभी भी बच्चे की तुलना उसके भाई-बहनों या दोस्तों के साथ न करें। इससे उसके मन में आपके लिए नेगेटिव सोच तो आएगी ही साथ ही वह अपने भाई-बहनों या दोस्तों के साथ भी सहज नहीं रह पाएगा।
 

7. बच्चों की गलती के लिए उनकी पिटाई करना या उन्हें अंधेरे कमरे में बंद करना भी गलत है। इससे बच्चों के दिमाग और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा असर पड़ता है और वह बिगड़ैल हो जाता है। इसके अलावा बार-बार पिटाई करने की आपकी आदत बच्‍चे को आपसे अलग कर सकती हैं।

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News