26 APRFRIDAY2024 8:26:48 AM
Nari

यह टिप्स बढाएंगें आपकी किचन का स्टोरेज स्पेस

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 14 Jun, 2019 01:56 PM
यह टिप्स बढाएंगें आपकी किचन का स्टोरेज स्पेस

किचन एक ऐसी जगह पर जहां पर महिलाएं अपना अधिकतर समय व्यतीत करती है, चाहे वह गृहिणी हो या कामकाजी। आजकल महिलाओं के साथ साथ पुरुष में यहां पर समय व्यतीत करते है। जब भी  घर बनाते है तो हर महिला की यहीं डिमांड होती है कि किचन में बहुत सारी स्पेस रहे ताकि सारा काम आसानी से कर सकें। जब खाना बनाते है तो मसाले, बर्तन रखने के लिए सेल्फ कम न पड़ जाए। स्पेस की समस्या खास कर बड़े शहरों में आती है ऐसे में हम स्टोरेज के लिए कैबिनेट बना कर आराम से अपनी स्पेस को एडजस्ट कर सकते हैं।

इन टिप्स के साथ हम अपनी किचन की स्टोरेज स्पेस को बढ़ा सकते हैं। 

PunjabKesari

1. प्लेटफॉर्म जिसे काउंटर कहते है उस पर ज्यादा समान न रखे, इससे किचन बिखरा हुआ नजर आएगा, इतना ही नहीं समान को ढुंढने में भी काफी दिक्कत होगी। प्लेटफॉर्म पर चीजों को छोटे छोटे पार्ट्स में डिवाइड करें। 
2. कैबिनेट के नीचे व प्लैटफॉर्म के बीच मैगनेट होल्डर लगाएं, इस पर आप चाकू, चम्मच, दाल मसाले के डिब्बे लगा चिपका सकती हैं। 

PunjabKesari
3. मल्टीपर्पज वुडन बोर्ड किचन में लगावाएं, इसे आप चॉपिग बोर्ड के साथ साथ रोटी पूरी बेलने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
4. सिंक के पास धुले हुए बर्तन रखने के लिए जाली की जगह उसके दोनो तरफ छोटे छोटे होल्डर लगवाएं जिसमें बर्तन रख सकें। 
5. मसालों के डिब्बों के लिए रोटेशनल स्पाइस रैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 PunjabKesari
6. किचन में छोटे छोटे रैक्स लगवा कर उसमें छोटा छोटा समान रखें। 

PunjabKesari
7. फ्रिज या किचन प्लैटफॉर्म के वॉल की उल्ट दिशा में फाइल स्टेंड, वॉल माउंड टिशू लगाए, 
8. सिंक के नीचे दरवाजा लगवा कर वहां सफाई का समान रखें। 
9. किचन में डॉर्क कलर की जगह लाइट कलर का इस्तेमाल करें, लेकिन प्लेटफॉर्म के लिए डॉर्क कलर ही लें। 

Related News