28 APRSUNDAY2024 4:15:55 PM
health

महीना पहले ही दिखने लगते हैं ब्रेन ट्यूमर के ये संकेत

  • Updated: 03 Sep, 2016 01:41 PM
महीना पहले ही दिखने लगते हैं ब्रेन ट्यूमर के ये संकेत
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण : ज्यादातर लोगों का सिरदर्द होता है तो वह इसे छोटी-सी प्रॉबल्म समझ कर कोई पेन किलर लें लेते है अौर इसको हल्के में ले लेते है लेकिन क्या अापको पता अापका ये सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का संकेत भी हो सकता है यह किसी-भी उम्र में किसी को भी हो सकता है यह बीमारी धीरे-धीरे से बढ़ती रहती है अौर हमें पता भी नहीं लगता। इसलिए जरूरी है कि किसी भी तरह के सिरदर्द को हल्के में बिल्कुल भी ना लें। हमारी बॉडी ब्रैन टियूमर होने पर कुछ संकेत देने लगती है जिनसे हम लोग अक्सर अंजान होते है।  अाज हम अापको कुछ एेसे ही संकेत बताएं जिससे अाप इस बीमारी का पता लगा सकते है।   सिरदर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकती है ये 8 सीरियस प्रॉबल्म
 
 
1.धुंधला दिखना
अगर अापके चश्में का नंबर अचानक बढ़ जाएम या अापको धुंधला दिखने लगे जैसे रंगों और चीजों को पहचानने में दिक्कत होने लगे तो इसका मलतब है यह ब्रैन टियूमर के संकेत हो सकते है।
 
 
2. बोलने में दिक्कत
अगर अापको कुछ दिनों से बोलने में परे शानी हो रही हो या शब्दों को दोहराने में मुश्किल हो रही हो तो यह भी इसके संकेत हो सकते है।
 
 
3. स्वभाव में बदलाव
ब्रैन टियूमर का एक संकेत यह भी हो सकता है कि स्वभाव में बदलाव होने लगता है।अचानक से कम बोलने लगना, शांत बैठे रहना और किसी भी बात पर भड़क उठना।  लगाएं यह बाम, सिर दर्द से मिलेगा तुरंत आराम
 
 
4.बैलेंस बिगड़ना
अगर यदि अापकी बॉडी का बैलेंस बिगड़ने लगता है अौर बॉडी खड़े-खड़े लड़खड़ाने लगती है।
 
 
5. कमजोरी
अगर अापको थोड़ा-सा काम करने पर थकावट होने लगें तो इसे हल्के में ना लें। डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
 
 
6.अालस
अगर अापका किसी भी काम को करने में मन ना लगें अौर अालस, कमजोरी होने लगती है तो यह भी ब्रैन टियूमर का संकेत हो सकता है। 

Related News