आप अगर क्रिसमस पर पार्टनर के लिए कोई खास गिफ्ट तलाश रहे हैं तो आप कुछ डिफरेंट भी ट्राई कर सकते हैं। ये जरुरी नहीं है कि आप कोई चीज ही अपने पार्टनर को कोई महंगे गिफ्ट ही दें ब्लकि आप कुछ स्पेशल एक्टिविटी भी प्लान कर सकते हैं। इससे आपका पार्टनर बहुत स्पेशल फील करेगा। आईए जानते हैं क्रिसमस पर आप पार्टनर को क्या गिफ्ट दे सकते हैं।
होममेड फूड पार्टी
आप अगर क्रिसमस का दिन स्पेशल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए पार्टनर का फेवरेट फूड बना सकते हैं। आप 5-6 डिशेज थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बनाकर टेबल पर सजाकर रख दें। इससे भी पार्टनर को स्पेशल वाली फीलिंग आएगी।
मूवी टिकट
पार्टनर को आप किसी बहाने से घर पर ही रोक लें या फिर किसी काम से थियेटर आने के लिए कहें, जहां पर आपने फिल्म की टिकट बुक की है, ऐसे में पार्टनर को घर से थोड़ा ब्रेक भी मिलेगा और आपका क्रिसमस एक-दूसरे के साथ खास भी बन जाएगा।
पुरानी यादें
अच्छी यादों को हमेशा याद करना किसे पसंद नहीं होता। आप अपने पार्टनर के साथ बिताए वक्त की फोटोज को वीडियो फॉर्मेट में बनाकर उन्हें मैसेज कर सकते हैं। सुबह उठकर जब आपका पार्टनर इतना क्यूट मैसेज देखेगा, तो उनका क्रिसमस तो वैसे ही खास बन जाएगा।
किसी फ्रेंड या फैमिली के साथ गेट टुगेदर
फेस्टिवल सीजन अपनों से मिलने का सबसे बेहतरीन बहाना होता है। आप किसी फ्रेंड या फैमिली मेंम्बर से मिलने उनके घर जा सकते हैं या फिर अगर आप आउटिंग के मूड में है तो आप उन्हें बाहर किसी कैफे में भी इंवाइट कर सकते हैं।