सोशल मीडिया के आने के बाद से महिलाओं का ब्यूटी और स्किन केयर की तरफ ज्यादा ध्यान बढ़ा है। हर साल इंटरनेट पर ढेर सारे ब्यूटी ट्रेंड्स नजर आते हैं और महिलाएं इस ट्राई भी करती हैं। जहां कुछ स्किन केयर ट्रेंड्स वाकई हमारी स्किन के लिए फायदेमंद हैं, वहीं कुछ ऐसे भी ट्रेंड हैं जिससे हमें सवाधान रहने की जरूरत है। हर किसी की स्किन एक जैसी नहीं होती है, जरूरी नहीं है कि जो ब्यूटी ट्रेंड किसी और के लिए काम कर गया, वो आपकी त्वचा के लिए भी ठीक रहेगा। इसलिए आंखें बंद करके हर उस ब्यूटी टिप को फॉलो ना करें जो ट्रेंड कर रही है। आइए हम आपको 3 ऐसे आंखों से जुड़े ही ब्यूटी ट्रेड्स के बारे में बताते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हैं....
आईलैश एक्सटेंशन
घनी और लंबी पलकों के लिए इस ब्यूटी ट्रेंड का बहुत इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए आंखों में बहुत से केमिकल का इस्तेमाल करके पलकों को बाहर की ओर उकेरा जाता है, लेकिन आई स्पशेलिस्ट ने आईलैश एक्सटेंशन करवाने के बाद की तस्वीर दिखाते हुए बताया कि इससे आंखों में हानिकारक Bacteria और mites आ जाते हैं, जिससे आंखों में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। चाहे फिर आप इसे कितनी बार भी साफ कर लो, ये नहीं हटते।
वाटर लाइन पर काजल लगाना
आंखों में मौजूद ग्रंथियां आंखों को हाइड्रेट रखने का काम करती हैं। लेकिन वाटर लाइन पर काजल लगाने से ग्रंथियों ये काम नहीं कर पाती और नतीजा ये होता है कि आंखें ड्राई हो जाती हैं।
लैश सीरम
आई एक्सपर्ट्स ऐसे लेश सीरम का इस्तेमाल करने से मना करते हैं जिसमें Prostaglandin होता है। वैसे तो इससे बेहतरीन नतीजे मिलते हैं और आंखों की पलके घनी और लंबी होती हैं, लेकिन साथ में ही ये आपके आंखों के कलर और आंखों के आसपास की स्किन के कलर को भी काला कर सकती है।
तो आप भी कोशिश करें इन आंखों से जुड़े मेकअप ट्रेंड से दूर रहने की।