21 NOVTHURSDAY2024 10:35:27 PM
Nari

BB या CC क्रीम को लेकर है कंफ्यूजन? खरीदने से पहले जान लीजिए कौन सी है बेस्ट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Nov, 2024 04:14 PM
BB या CC क्रीम को लेकर है कंफ्यूजन? खरीदने से पहले जान लीजिए कौन सी है बेस्ट

नारी डेस्क: बहुत सी महिलाएं इस बात से अंजान होती हैं कि उनकी  स्किन के लिए कौन सी क्रीम सही है। कई लोगों को तो बीबी क्रीम या सीसी क्रीम में से कौन सी अच्छी है, यह भी पता नहीं होता। बीबी और सीसी क्रीम दोनों ही स्किन केयर और मेकअप की दुनिया में काफी लोकप्रिय प्रोडक्ट्स हैं। इनमें से कौन सी क्रीम आपके लिए बेहतर है, यह आपकी त्वचा की जरूरतों और प्रकार पर निर्भर करता है। चलिए समझते हैं दोनों में अंतर और कौन-सी आपकी स्किन के लिए बेस्ट हो सकती है।

PunjabKesari

बीबी क्रीम (BB Cream)

 
बीबी क्रीम का मतलब है "ब्यूटी बाम" या "ब्लेमिश बाम।" यह एक ऑल-इन-वन प्रोडक्ट है जो मॉइस्चराइज़र, सनस्क्रीन और हल्के कवरेज के रूप में काम करती है। यह त्वचा को मॉइस्चराइज करती है, हल्का कवरेज देती है और इसमें SPF होता है जो सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव करता है। बीबी क्रीम ऑयली से लेकर नॉर्मल स्किन टाइप्स के लिए उपयुक्त होती है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छी है जिन्हें हल्की कवरेज और प्राकृतिक लुक चाहिए।
  PunjabKesari

सीसी क्रीम (CC Cream)

सीसी क्रीम का मतलब है "कलर करेक्शन" या "कॉम्प्लेक्शन करेक्शन।" इसका फॉर्मूला खासतौर पर त्वचा की रंगत को एक समान करने और किसी भी रेडनेस या पिगमेंटेशन को छुपाने के लिए बना होता है।  यह त्वचा की टोन को एक समान करती है और इसमें बीबी क्रीम से ज्यादा कवरेज होता है। इसमें भी एसपीएफ़ होता है, जो त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने में मदद करता है। सीसी क्रीम उन लोगों के लिए सही है जिन्हें त्वचा पर रेडनेस, डार्क स्पॉट्स, या पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं हैं। यह ड्राय और सेंसिटिव स्किन के लिए भी अच्छी मानी जाती है।
  

किसे चुनें?

यदि आपको हल्का कवरेज चाहिए और आपकी त्वचा पर पिगमेंटेशन या रेडनेस की समस्या नहीं है, तो बीबी क्रीम आपके लिए अच्छी रहेगी। अगर आपको अधिक कवरेज की जरूरत है और आपकी त्वचा की टोन में असमानता है या रेडनेस है, तो सीसी क्रीम बेहतर रहेगी।

इन दोनों का उपयोग आप अपनी त्वचा के हिसाब से कर सकते हैं।
 

Related News