26 DECTHURSDAY2024 3:28:44 PM
Nari

पिंक के साथ पिंक नहीं दुल्हनों को पसंद आ रही कॉन्ट्रास्ट ज्वेलरी, आप भी कर सकती हैं ट्राई

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Nov, 2024 01:05 PM
पिंक के साथ पिंक नहीं दुल्हनों को पसंद आ रही कॉन्ट्रास्ट ज्वेलरी, आप भी कर सकती हैं ट्राई

नारी डेस्क: कोई भी लड़की अपने ब्राइडल लुक के साथ रिस्क नहीं लेना चाहती, वह हर छोटी से छोटी चीज का खास ख्याल रखती है।  दुल्हन की खूबसूरती को चार चांद लगाने में सिर्फ लहंगे या मेकअप का नहीं बल्कि ज्वेलरी का भी अहम रोल होता है। ब्राइडल लहंगे के साथ मिक्स एंड मैच ज्वेलरी को सही तरीके से कैरी करना आपके लुक को इनोवेटिव और यूनिक बना सकता है। यहां कुछ आसान और आकर्षक तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप अपने ब्राइडल लहंगे के साथ मिक्स एंड मैच ज्वेलरी पहन सकती हैं।  

PunjabKesari
कंट्रास्ट ज्वेलरी 

अगर आपका लहंगा रेड या मरून है, तो एमराल्ड (हरा) ज्वेलरी ट्राय करें।   पेस्टल कलर लहंगे के साथ रोज़ गोल्ड या पर्ल ज्वेलरी चुनें। गोल्डन लहंगे के साथ ऑक्सीडाइज्ड या सिल्वर ज्वेलरी एक अलग लुक देगा।  

PunjabKesari

मल्टीकलर ज्वेलरी

अगर लहंगे में कई रंग हैं, तो पोल्की या कुंदन ज्वेलरी का चुनाव करें जो मल्टीकलर बीड्स के साथ आती हो।  इससे आपकी ज्वेलरी हर रंग से मेल खाएगी और लुक को बैलेंस करेगी।  

PunjabKesari

हेवी और लाइट का बैलेंस

अगर लहंगा हेवी एम्ब्रॉयडरी वाला है, तो सिंपल और सटल ज्वेलरी चुनें।  लहंगा अगर सिंपल है, तो हैवी चोकर, लॉन्ग नेकलेस और बड़े ईयररिंग्स पहनें।  

PunjabKesari

मॉडर्न और ट्रेडिशनल का मिक्स 

कुंदन या पोल्की चोकर को मॉडर्न डायमंड या पर्ल की लॉन्ग चैन के साथ पेयर करें।  ट्रेडिशनल पासा के साथ मॉडर्न डिजाइन की नथ ट्राय करें।  

PunjabKesari

दुपट्टे के रंग से ज्वेलरी का मेल 

अगर लहंगा और दुपट्टा अलग रंग के हैं, तो ज्वेलरी दुपट्टे के रंग से मैच करें।  इससे लुक को बैलेंस मिलेगा और यूनिक अपील आएगी।  

PunjabKesari
नथ और ईयररिंग्स का कंट्रास्ट 

अगर ईयररिंग्स गोल्डन हैं, तो नथ में पर्ल या डायमंड का इस्तेमाल करें। हेवी ईयररिंग्स के साथ सिंपल नथ चुनें।  

PunjabKesari

स्लीव्स के साथ ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन 

अगर लहंगे की स्लीव्स हेवी हैं, तो हाथ में केवल अंगूठी या हल्के कड़े पहनें। स्लीव्स सिंपल हैं, तो हेवी चूड़ियां और बैंगल्स पहनें।  

PunjabKesari
लहंगे की एंब्रॉयडरी के हिसाब से चुनें ज्वेलरी  

गोल्ड वर्क लहंगे के साथ पारंपरिक गोल्ड या टेंपल ज्वेलरी चुनें। सिल्वर वर्क लहंगे के साथ ऑक्सीडाइज्ड या डायमंड ज्वेलरी पेयर करें।  सीक्विन और शिमर के साथ एलीगेंट स्टोन या अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी परफेक्ट लगेगी।  
 

Related News