नारी डेस्क: कोई भी लड़की अपने ब्राइडल लुक के साथ रिस्क नहीं लेना चाहती, वह हर छोटी से छोटी चीज का खास ख्याल रखती है। दुल्हन की खूबसूरती को चार चांद लगाने में सिर्फ लहंगे या मेकअप का नहीं बल्कि ज्वेलरी का भी अहम रोल होता है। ब्राइडल लहंगे के साथ मिक्स एंड मैच ज्वेलरी को सही तरीके से कैरी करना आपके लुक को इनोवेटिव और यूनिक बना सकता है। यहां कुछ आसान और आकर्षक तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप अपने ब्राइडल लहंगे के साथ मिक्स एंड मैच ज्वेलरी पहन सकती हैं।
कंट्रास्ट ज्वेलरी
अगर आपका लहंगा रेड या मरून है, तो एमराल्ड (हरा) ज्वेलरी ट्राय करें। पेस्टल कलर लहंगे के साथ रोज़ गोल्ड या पर्ल ज्वेलरी चुनें। गोल्डन लहंगे के साथ ऑक्सीडाइज्ड या सिल्वर ज्वेलरी एक अलग लुक देगा।
मल्टीकलर ज्वेलरी
अगर लहंगे में कई रंग हैं, तो पोल्की या कुंदन ज्वेलरी का चुनाव करें जो मल्टीकलर बीड्स के साथ आती हो। इससे आपकी ज्वेलरी हर रंग से मेल खाएगी और लुक को बैलेंस करेगी।
हेवी और लाइट का बैलेंस
अगर लहंगा हेवी एम्ब्रॉयडरी वाला है, तो सिंपल और सटल ज्वेलरी चुनें। लहंगा अगर सिंपल है, तो हैवी चोकर, लॉन्ग नेकलेस और बड़े ईयररिंग्स पहनें।
मॉडर्न और ट्रेडिशनल का मिक्स
कुंदन या पोल्की चोकर को मॉडर्न डायमंड या पर्ल की लॉन्ग चैन के साथ पेयर करें। ट्रेडिशनल पासा के साथ मॉडर्न डिजाइन की नथ ट्राय करें।
दुपट्टे के रंग से ज्वेलरी का मेल
अगर लहंगा और दुपट्टा अलग रंग के हैं, तो ज्वेलरी दुपट्टे के रंग से मैच करें। इससे लुक को बैलेंस मिलेगा और यूनिक अपील आएगी।
नथ और ईयररिंग्स का कंट्रास्ट
अगर ईयररिंग्स गोल्डन हैं, तो नथ में पर्ल या डायमंड का इस्तेमाल करें। हेवी ईयररिंग्स के साथ सिंपल नथ चुनें।
स्लीव्स के साथ ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन
अगर लहंगे की स्लीव्स हेवी हैं, तो हाथ में केवल अंगूठी या हल्के कड़े पहनें। स्लीव्स सिंपल हैं, तो हेवी चूड़ियां और बैंगल्स पहनें।
लहंगे की एंब्रॉयडरी के हिसाब से चुनें ज्वेलरी
गोल्ड वर्क लहंगे के साथ पारंपरिक गोल्ड या टेंपल ज्वेलरी चुनें। सिल्वर वर्क लहंगे के साथ ऑक्सीडाइज्ड या डायमंड ज्वेलरी पेयर करें। सीक्विन और शिमर के साथ एलीगेंट स्टोन या अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी परफेक्ट लगेगी।