16 JUNMONDAY2025 2:51:14 AM
Nari

गर्मियों की शादी के लिए परफेक्ट  हेयरस्टाइल, घंटों तक टस से मस नहीं होंगे बाल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 May, 2025 02:34 PM
गर्मियों की शादी के लिए परफेक्ट  हेयरस्टाइल, घंटों तक टस से मस नहीं होंगे बाल

नारी डेस्क: गर्मी के मौसम में शादी में हेयरस्टाइल चुनना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि पसीना, उमस और गर्मी बालों को चिपचिपा और बेजान बना सकती है। लेकिन कुछ स्मार्ट और ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स हैं जिन्हें अपनाकर आप शादी में स्टाइलिश भी दिख सकती हैं और गर्मी से राहत भी पा सकती हैं। नीचे दिए गए हेयरस्टाइल्स गर्मियों के लिए बेस्ट माने जाते हैं। 

PunjabKesari


लो बन : सिंपल और क्लासी

 बालों को पीछे से एकत्र करके गर्दन के पास लो बन बना लें। गजरा या हेयर एक्सेसरीज़ से सजा सकती हैं। इससे  बाल चेहरे से दूर रहते हैं और गर्मी नहीं लगती। इसे हेयर स्प्रे से सेट करें ताकि पसीने से खराब न हो।



फिशटेल ब्रेड: ट्रेडिशनल ट्विस्ट

 बालों को दो भाग में बांटकर फिशटेल ब्रेड बनाएं। लूज़ ब्रेड ट्राय करें जो लुक को बोहेमियन बनाए। यह लंबे बालों को कंट्रोल में रखता है, खुले बालों से 
काफी  बेहतर है।  इसके साथ हल्का हेयर मूस लगाएं ताकि ब्रेड ढीली न हो।

PunjabKesari
मैसी बन: मॉडर्न दुल्हन के लिए

बालों को लूज़ तरीके से ऊपर बांधकर बन बनाएं और कुछ फ्रंट स्ट्रैन्ड्स छोड़ दें। यह गर्मियों में सबसे कूल दिखने वाला लुक है आरै जल्दी भी बन जाता है। इसे पिन्स और हेयर स्प्रे से मेंटेन करें ताकि लुक बिगड़े नहीं।


हाफ-अप हाफ-डाउन हेयरस्टाइल: मिनिमलिस्ट लुक

 बालों का ऊपरी भाग पिन करके पीछे सेट करें और नीचे के बाल खुले रखें, आप चाहें तो हल्के वेव्स दे सकती हैं। यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट्स के साथ अच्छा लगता है। इसके साथ हेयर सीरम लगाएं ताकि बाल फ्रिज़ी न हों।

PunjabKesari

ब्रेज़ी पोनीटेल: स्टाइल के साथ आराम

 बालों को ब्रेड करें और फिर पोनीटेल बना लें। इससे आप स्टाइलिश भी दिखेंगी और बालों में उलझन नहीं होती। इलास्टिक को फ्लावर एक्सेसरी से छुपाएं और हेयर जैल लगाएं।

गर्मी में हेयरस्टाइल को मैनेज करने के लिए टिप्स

-शादी से एक दिन पहले बाल धो लें ताकि वो फ्रेश और हेल्दी दिखें।
- यदि स्ट्रेटनर या कर्लर यूज़ करें तो हीट प्रोटेक्टेंट जरूर लगाएं।
-स्टाइल को सेट करने के लिए लाइट होल्डिंग स्प्रे का यूज़ करें।
-बालों को फ्रिज़-फ्री रखने के लिए सीरम लगाएं।
-बालों को बार-बार छूने से बचें, इससे स्टाइल जल्दी बिगड़ता है।
 

Related News