11 DECWEDNESDAY2024 8:11:52 AM
Nari

मजाक- मजाक में टिफिन में रखी 3 पूड़ियां एक साथ खा गया बच्चा,  तुरंत ही हुई मौत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 26 Nov, 2024 01:11 PM
मजाक- मजाक में टिफिन में रखी 3 पूड़ियां एक साथ खा गया बच्चा,  तुरंत ही हुई मौत

नारी डेस्क: बैग में टिफिन ले जाना और ब्रेक में अपने दोस्तों के साथ लंच करना ये स्कूली बच्चों की आम दिनचर्या है। पर कभी हमने यह नहीं सुना होगा कि लंच करने के तुरंत बाद ही किसी बच्चे की मौत हो गई। तेलंगाना के हैदराबाद में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है यहां  दम घुटने से 11 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। बच्चे की इस हालत की वजह सुन आप भी अपने बच्चों को   कुछ ऐसा ना करने की नसीहत जरूर दें।
 

यह भी पढ़ें:  26/11 Attack के दौरान Ratan Tata ने कहा था- बम से उड़ा दो पूरी प्रॉपर्टी
 

जानकारी के अनुसार छठी कक्षा के लड़के ने जब टिफिन बॉक्स खोला तो उसमें पूड़ियां थी,उसने तीन पूड़ियां एक साथ ही खा लीं जिससे वह उसके गले में  बुरी तरह से अटक गई। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर लाख कोशिश करने के बाद भी उसे बचा नहीं पाए। छात्र के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्हें स्कूल से फोन आया जिसमें बताया गया कि उनके बेटे ने एक साथ 'तीन से अधिक पूड़ियां' खा लीं जिससे उसकी सांस फूलने लगी।
 

यह भी पढ़ें: क्या सर्दियों में दही पहुंचाता है सेहत को नुकसान ?
 

अब इस घटना ने हर मां- बाप क मन में दहशत फैला  दी है। जरा सोचिए उस बच्चे की मां ने कभी सोचा था कि जिस खाने को वह बड़े मन से अपने बच्चे के लिए बना रही है वह ही उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा। इस घटना में कसूर किसी का नहीं है माता- पिता तो हर वक्त बच्चों के साथ नहीं रह पाते, ऐसे में बच्चों को भी समझना होगा कि हर चीज को खेल समझना ठीक नहीं। अगर वह बच्चा थोड़ी समझदारी दिखाता तो उसकी यूं जान ना जाती।

Related News