22 NOVFRIDAY2024 3:45:56 PM
Nari

तेलंगाना में 10 दिनों की तालाबंदी का ऐलान, सुबह 6 से 10 बजे तक खुली रहेंगी जरूरी सेवाएं

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 11 May, 2021 03:28 PM
तेलंगाना में 10 दिनों की तालाबंदी का ऐलान, सुबह 6 से 10 बजे तक खुली रहेंगी जरूरी सेवाएं

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते देश के कई हिस्सों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। वहीं अब तेलंगाना सरकार ने भी राज्य में 10 दिन के पूर्ण लाॅकडाउन का ऐलान कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना सरकार ने आज कैबिनेट मीटिंग के दौरान 12 मई से 10 दिनों की तालाबंदी का ऐलान किया है।

PunjabKesari

इसके अलावा राज्य में सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक सभी गतिविधियों की अनुमति होगी। वहीं सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना सरकार जून से 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर सकती है। 

PunjabKesari

वही अगर बात करें देश में बढ़ रहे मामलों की तो पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,29,942 नए केस मिले हैं, जबकि इस संक्रमण से 3,876 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 3,56,082 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। 

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,29,92,517 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 1,90,27,304 लोग ठीक हुए हैं और 2,49,992 लोगों की जान गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या अभी 37,15,221 है। अभी तक कोरोना टीके की 17,27,10,066 लोगों को डोज दी जा चुकी हैं।

Related News