10 JANFRIDAY2025 3:55:05 AM
Nari

रिया की गिरफ्तारी से भड़की तापसी, कहा- सुशांत भी सलाखों के पीछे होता

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Sep, 2020 10:10 AM
रिया की गिरफ्तारी से भड़की तापसी, कहा- सुशांत भी सलाखों के पीछे होता

बीते दिन सुशांत केस में ड्रग एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कल रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया। रिया के गिरफतार होने के बाद जहां कुछ लोगों को उम्मीद की किरण नजर आई है। तो वहीं कुछ लोग रिया का समर्थन कर रहे हैं। रिया को सपोर्ट करने वालों में बाॅलीवुड के कई स्टार्स शामिल हैं।

PunjabKesari

उन्हीं स्टार्स में से एक एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी हैं। तापसी ने तंज के लहजे में ट्वीट कर लिखा, 'वह न तो गोल्ड डिग्गर थी, न ही कातिल और न ही ड्रग्स का सेवन करती थी। वह तो ड्रग्स ट्रांसफर करती थी। तो ये केस जिसका भी था उसके मुबारक हो। क्योंकि सुशांत को तो नहीं पर उन लोगों को पक्का इंसाफ मिल गया होगा। मुबारक हो।'

 

तापसी ने एक अन्या ट्वीट करते हुए लिखा, 'करेक्शन। वह सेवन नहीं कर रही थी सुशांत के लिए फाइनेंसिंग करती थी। तो उस स्थिति में अगर वह जिंदा होता तो उसे भी सलाखों के पीछे डाल दिया जाता? ओह नो। उसने ड्रग्स का दबाव बनाया होगा। सुशांत को जबरदस्ती मारिजुआना खिलाया गया होगा। हां, वास्तव में ऐसा ही है। हमने कर दिखाया है।' 

 

गौरतलब है कि बीते दिन एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद कोर्ट ने रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें रिया ने पूछताछ के दौरान कबूल किया था कि वह ड्रग्स की डीलिंग करती थी। हालांकि रिया ने यह भी कहा कि उनसे खुद ड्रग्स का सेवन नहीं किया है। लेकिन सुशांत के कहने पर उसने ड्रग्स लिया था।

Related News