22 DECSUNDAY2024 7:57:37 PM
Nari

शादी के बाद Taapsee ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा- 'लाइफ एन्जॉय करना चाहती हूं'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 04 Apr, 2024 06:01 PM
शादी के बाद Taapsee ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा- 'लाइफ एन्जॉय करना चाहती हूं'

एक्ट्रेस तापसी पन्नू की पर्सनल लाइफ पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है। खबर थी कि एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माथियास बो से उदयपुर में शादी कर ली है। इसके बाद कुछ तस्वीरें और एक्ट्रेस का डांस वीडियो भी सामने आया था। हालांकि एक्ट्रेस इस मामले में चुप्पी बनाए बैठी थी। अब तापसी आखिरकार सामने आईं है और जहां पर वो अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बोलती दिखीं।

PunjabKesari

टॉप पर पहुंचने की होड़ में नहीं

तापसी ने हाल ही में  'Elle' को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी शादी को लेकर तो कोई खुलासा नहीं किया, पर उन्होंने ये कहा कि, 'मुझे लगता है मेरी प्रोफेशनल चॉइस काफी हद तक मेरे टाइम वैल्यू से प्रेरित है। मैं हमेशा यही ध्यान रखती हूं कि मैं जिस भी प्रोजेक्ट को साइन कर रही हूं, वो मेरे समय के लिए सही है या नहीं। मैं काम के अलावा भी अपनी लाइफ एन्जॉय करना चाहती हूं।'

वो आगे कहती हैं कि, 'आपके आस- पास हमेशा ऐसे लोग होंगे जिसके पास कम या ज्यादा कम होगा और टॉप पर पहुंचने की होड़ में हम भूल जाते हैं कि कोई टॉप पर नहीं है। मैंने महसूस किया है कि प्रोफेशन के अलावा भी मुझे लाइफ एंजॉय करनी है। मैं ठीक हूं, मैं बड़ी नहीं बनीं। मैं अपनी लाइफ के हर दिन को खुशी के साथ जीना चाहती हूं। जितना आप दिमाग में सोचते हैं, उतने शानदार आप होते नहीं है।'

PunjabKesari

फेयरी टेल से कम नहीं है तापसी की लव-स्टोरी

तापसी और मैथियास की लव स्टोरी किसी फेयरी टेल से कम नहीं है। साल 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग चल रही थी, इसमें मैथियास ने लखनऊ की टीम अवध वॉरियर्स से हिस्सा लिया था। इस दौरान तापसी चैंपियन हैदराबाद हॉटशॉट्स की ब्रांड एंबेसडर थीं। यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई। लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की है।
 

Related News