22 DECSUNDAY2024 11:08:05 PM
Nari

यूजर ने शेयर की शहीद स्मारक पर तोड़फोड़ की तस्वीर, स्वरा ने बताया घटिया फोटोशाॅप

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 17 Nov, 2020 06:04 PM
यूजर ने शेयर की शहीद स्मारक पर तोड़फोड़ की तस्वीर, स्वरा ने बताया घटिया फोटोशाॅप

बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी खुलकर अपनी राय रखती हैं। वहीं वह आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती है। एक्ट्रेस का किया छोटे से छोटा ट्वीट भी पलक झपकते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। एक बार स्वरा भास्कर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वहीं ट्रोलर्स भी उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। 

दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने शहीद स्मारक अमर जवान ज्योति का एक कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। कोलाज में दो युवक शहीद स्मारक पर तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। यूजर ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'जिस दिन आपने अमर जवान को लात मारी तो मैं उस समय इस्लामोफोबिक बन गया।' 

 

PunjabKesari

 

जिसके बाद यूजर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए स्वरा भास्कर ने उसे झूठा कह दिया। स्वरा ने लिखा, 'घटिया फोटोशाॅप।'

 

जिसके बाद स्वरा ने एक अन्य ट्वीट में अपनी गलती ठीक करते हुए लिखा, 'यह 2012 की मुंबई आज़ाद मैदान की तस्वीरें हैं।' स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

Related News