बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी खुलकर अपनी राय रखती हैं। वहीं वह आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती है। एक्ट्रेस का किया छोटे से छोटा ट्वीट भी पलक झपकते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। एक बार स्वरा भास्कर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वहीं ट्रोलर्स भी उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने शहीद स्मारक अमर जवान ज्योति का एक कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। कोलाज में दो युवक शहीद स्मारक पर तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। यूजर ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'जिस दिन आपने अमर जवान को लात मारी तो मैं उस समय इस्लामोफोबिक बन गया।'
जिसके बाद यूजर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए स्वरा भास्कर ने उसे झूठा कह दिया। स्वरा ने लिखा, 'घटिया फोटोशाॅप।'
जिसके बाद स्वरा ने एक अन्य ट्वीट में अपनी गलती ठीक करते हुए लिखा, 'यह 2012 की मुंबई आज़ाद मैदान की तस्वीरें हैं।' स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।