26 APRFRIDAY2024 6:41:58 AM
Nari

सुषमा स्वराज के 10 विचार, जिसने छोड़ी हर किसी के मन पर गहरी छाप

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 07 Aug, 2019 07:10 PM
सुषमा स्वराज के 10 विचार, जिसने छोड़ी हर किसी के मन पर गहरी छाप

सुषमा स्वराज ट्विटर पर अपने जवाब सवाल के लिए हमेशा यूथ में लोकप्रिय रही हैं। कोई भी मुद्दा होता उनके ओर से पेश किया गया एक विचार व संवाद सबको उनकी प्रशंसा करने पर मजबूत कर देता था। शायद यही कारण था कि हर यूथ उसना विचार सुनना चाहता था। उनके शब्दों ने हमेशा दूसरों को रास्ता दिखाया है। ऐसे ही कुछ उनके संवाद व विचार जो हमेशा याद रहेगें। 

नवाज शरीफ कहते है मेरे देश में मानव अधिकार का उल्लघंन हो रहा है, मैं कहना चाहूंगी जिनके अपने घर शीशे के हो उन्हें दूसरों पर पत्थर नही फेकनें चाहिए।

PunjabKesari,Sushama Swaraj, Sushama Swaraj Death,Nari

 

मोहब्बत में आंसू बहाना नही आता, बनारस आकर बनारस का पान खाना नही आता, आपको गांठ खोलना नही आता और मसखरी के अलावा कुछ बोलना नही आता।

PunjabKesari,Sushama Swaraj, Sushama Swaraj Death,Nari

 

एक दूसरों को दोषारोपण करके किसी भी समस्या का समाधान नही हो सकता, बल्कि एक साथ होकर होता है।

PunjabKesari,Sushama Swaraj, Sushama Swaraj Death,Nari

 

दुनिया में ऐसा देश है जो बोते भी है तो आतंकवाद, उगाते भी है तो आंतकवाद, बेचते भी है तो आंतकवाद, निर्यात भी करते है तो आंतकवाद।

PunjabKesari,Sushama Swaraj, Sushama Swaraj Death,Nari

 

दुनिया की बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान होता तो सिर्फ संवाद से ही है, युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नही है।

PunjabKesari,Sushama Swaraj, Sushama Swaraj Death,Nari

 

हम आंतकवाद की परिभाषा तय करने में उलझे हुए है, तुम्हें यह समझना होगा की आंतकवादियों में अच्छे या बुरे के आधार पर अंतर नही किया जा सकता हैं ।

PunjabKesari,Sushama Swaraj, Sushama Swaraj Death,Nari

समाजिक और नैतिक प्रगति भी हमारा एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है, मानव के न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति कर दी जाए तो शांतिप्रिय समाज की स्थापना हो सकती है।  

PunjabKesari,Sushama Swaraj, Sushama Swaraj Death,Nari

हमने 2 वर्षों में मित्रता का वह पैमाना खड़ा किया जो उसे पहले कभी नही था, लेकिन हमें मिल क्या बदले में पठानकोट, उरी, बहादुर अली 

PunjabKesari,Sushama Swaraj, Sushama Swaraj Death,Nari

हमने कोई काम छुप छुप के नहीं किया, अगर छुप छुप के किया तो क्वात्रो को भगाने का तुमने किया, राजीव गांधी की सरकार में एंडरसन को भगाने का तुमने किया। 

PunjabKesari,Sushama Swaraj, Sushama Swaraj Death,Nari

कुछ तो मजबूरियां रही होगीं, यूं ही कोई बेवफा नही होता और हमारी ये मजबूरी है कि आप देश के कसाथ बेवफाई कर रहे है, इसलिए हम आपके साथ वफादार नही रह सकते। 

PunjabKesari,Sushama Swaraj, Sushama Swaraj Death,Nari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News