सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया से एनसीबी लगातार जांच कर रही थीं और अब हाल ही में खबर आई है कि ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है और इस खबर को सुनने के बाद जहां सुशांत के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा वहीं दूसरी तरफ सुशांत की बहन भी इस फैसले से बेहद खुश हैं और इसी खुशी में सुशांत की बहन श्वेता ने एक ट्वीट किया है।
श्वेता ने जो ट्वीट शेयर किया है उसमें लिखा है ,' भगवान हमारे साथ है।' श्वेता का यह ट्वीट आते ही वायरल हो गया और इस पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
🙏🔱🙏 #GodIsWithUs — shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) September 8, 2020
🙏🔱🙏 #GodIsWithUs
आपको बता दें कि सुशांत की बहन ने इससे पहले भी एक ट्वीट किया था और रिया द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर तंज कसते हुए लिखा था ,' इस झूठी एफआईआर से तुम हमें नहीं तोड़ पाओगी।'
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।