23 DECMONDAY2024 7:55:36 AM
Nari

सुशांत के दोस्त ने कहा- यह डबल मर्डर, दिशा के मंगेतर को करो अरेस्ट

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 Sep, 2020 06:38 PM
सुशांत के दोस्त ने कहा- यह डबल मर्डर, दिशा के मंगेतर को करो अरेस्ट

बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे तकरीबन 3 महीने से ज्यादा हो चले हैं लेकिन अभी तक इस केस में पूरी तरह से कुछ साफ नहीं हो पाया है। हालांकि इस केस की जांच सीबीआई के साथ-साथ ईडी और एनसीबी भी कर रही हैं। सुशांत को न्याय मिलने में हो रही देरी से उनके फैंस और परिवार वाले काफी निराश हैं। इसी बीच सुशांत के दोस्त युवराज सिंह ने दावा किया है कि दिशा सालियान के मंगेतर इस केस को हल कर सकते हैं। 

PunjabKesari

दिशा का मंगेतर सुलझा सकता है सुशांत केस की गुत्थी: युवराज 

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में युवराज ने कहा, 'सुशांत के केस की गुत्थी को दिशा सालियान के मंगेतर रोहन राय सुलझा सकते हैं। रोहन पर अगर नकेल कसी जाए तो सुशांत केस में वह कई अहम बातें बता सकते हैं। कई लोग रोहन राय को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। साथ ही उनका नारको एनालिसिस टेस्ट बी करवाने के लिए कह रहे हैं। अगर ऐसा हो जाता है तो केस वहीं खत्म हो जाएगा। रोहन को पकड़ लिया गया तो सबकुछ सामने आ जाएगा।'

PunjabKesari

यह एक प्लान्ड मर्डर है: युवराज 

युवराज आगे कहते हैं, 'एनसीबी जिसकी छानबीन कर रहा है उससे लोगों का ध्यान सुशांत केस से भटक रहा है। मैं सुशांत के परिवार से अपील करता हूं कि वे सामने आकर बात करें। अगर सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह का कहना है कि एक्टर की मौत 200 फीसदी गला घोंटने से हुई है तो इस केस को जल्दी से आगे बढ़ाना चाहिए। सुशांत को अंधेरे में रका गया, उसे बेहोश करना, परिवार से दूर करना सब एक प्लान्ड मर्डर है।' 

PunjabKesari

वह आगे कहते हैं कि वह सुशांत के फैंस के सब्र को समझते हैं। उनका कहना है कि उम्मीद मत खोएं जल्द ही सच सामने आएगा। गौरतलब है कि सुशांत 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। वहीं सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी।

Related News