23 DECMONDAY2024 2:57:49 AM
Nari

NCB ने की बड़ी कार्रवाई, ड्रग केस में सुशांत का दोस्त सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 May, 2021 12:38 PM
NCB ने की बड़ी कार्रवाई, ड्रग केस में सुशांत का दोस्त सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार

बाॅलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 1 साल होने वाला है। मगर, अभी तक उनके निधन की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। हालांकि उनके केस की जांच में ड्रग मामला सामने आया जिसमें बी-टाउन के कई सेलेब्स के नाम का खुलासा हुआ। वहीं इस बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत के दोस्‍त सिद्धार्थ पिठानी को अरेस्ट कर लिया है। सिद्धार्थ पिठानी पर ड्रग सप्लाई करवाने का आरोप लगा है। 

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक एनसीबी की टीम ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उन्हें मुंबई लाया गया। बताया जा रहा है कि एनसीबी ने सिद्धार्थ से ड्रग केस में कई बार पूछताछ की थी लेकिन उन्हें संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। जिसके चलके उन्हें गिरफ्तार किया गया। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि सुशांत के निधन के बाद कई लोगों का नाम सामने आया था। जिसमें सिद्धार्थ पिठानी का नाम भी शामिल था। बताया गया था कि सुशांत के शव को पंखे से लटका हुआ सबसे पहले सिद्धार्थ पिठानी ने देखा था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। 

 

 

हाल ही में सिद्धार्थ पिठानी ने सगाई की है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। हालांकि सुशांत के फैंस सिद्धार्थ की सगाई से बिल्कुल भी खुश नहीं है। 

Related News