02 JANTHURSDAY2025 11:11:16 PM
Nari

सुशांत केस में नहीं मिला हत्या का कोई सबूत, सुसाइड के एंगल से होगी जांच : CBI

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 02 Sep, 2020 02:51 PM
सुशांत केस में नहीं मिला हत्या का कोई सबूत, सुसाइड के एंगल से होगी जांच : CBI

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच जबसे सीबीआई को सौंपी गई थी उसके बाद फैंस के मन में न्याय की आस जाग उठी थी। अभी भी फैंस सुशांत के न्याय के लिए लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन इस बीच अब एक ऐसी खबर सामने आई है जो सुशांत के फैंस को दुखी कर सकती है। 

PunjabKesari

अभी भी नहीं सुलझ पाई केस के गुत्थी 

फैंस को ऐसा लग रहा है कि सुशांत केस की गुत्थी जल्द सुलझ जाएगी लेकिन यह केस सुलझने की जगह और उलझता जा रहा है और हाल ही में सीबीआई अधिकारियों ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा है कि इस केस में अभी तक मर्डर का कोई सबूत नहीं मिला है लेकिन फिर भी इस केस में जांच जारी रहेगी।

सुसाइड एंगल पर फोक्स कर रहे 

इतना ही नहीं सीबीआई अधिकारियों की मानें तो इस केस में मर्डर का सबूत न मिलने के कारण अब इस केस की जांच सुसाइड के एंगल से की जाएगी हालांकि सीबीआई इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं सुशांत को सुसाइड करने के लिए उकसाया तो नहीं गया है। 

सबूत हत्या का इशारा नहीं दे रहे 

PunjabKesari

अधिकारियों के अनुसार अभी तक इस केस में जितने भी सबूत सामने आए हैं चाहे वह रिपोर्टस हो या फिर क्राइम सीन हो , वह हत्या का इशारा नहीं दे रहे  लेकिन इस केस की जांच फिर भी जारी ही रहेगी। 

AIIMS की फॉरेंसिंग रिपोर्ट अहम

अब इसके बाद सीबीआई के अधिकारियों की निगाह AIIMS फॉरेंसिंग टीम की रिपोर्ट पर टिकी है क्योंकि अगर अधिकारियों की मानें तो फिलहाल वहीं इस केस में अहम सबूत हो सकता है। 

Related News