23 DECMONDAY2024 3:37:42 AM
Nari

सुनील पाल ने मनोज बाजपेयी पर निकाली भड़ास, बोले- ऐसा गिरा हुआ इंसान नहीं देखा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 26 Jul, 2021 12:59 PM
सुनील पाल ने मनोज बाजपेयी पर निकाली भड़ास, बोले- ऐसा गिरा हुआ इंसान नहीं देखा

एडल्ट फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं कई स्टार्स भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच काॅमेडियन सुनील पाल से राज कुंद्रा की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किए गए। जिसका जवाब देते दुए उन्होंने एक्टर मनोज बाजपेयी पर निशाना साधा और जमकर अपनी भड़ास निकाली। इसके साथ ही उन्होंने 'द फैमिली मैन' और 'मिर्जापुर' जैसी वेब सीरीज को अश्लील बताते हुए बैन करने को कहा।

PunjabKesari

सुनील पाल ने कहा, 'जो कुछ भी हुआ वह होना ही था और यह जरूरी था। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि बड़े लोग चाहे वेब सीरीज हो या दूसरी जगह सेंसरशॉिप न होने का फायदा उठा रहे हैं। इन दिनों बन रही वेब सीरीज को घर पर नहीं देखा जा सकता। मैं बताना चाहूंगा कि मैं वास्तव में मनोज बाजपेयी जैसे 3-4 लोगों से नफरत करता हूं। मनोज बाजपेयी कितने भी बड़े एक्टर हो लेकिन मैंने उनसे ज्यादा बदतमीज और गिरा हुआ इंसान नहीं देखा।' 

PunjabKesari

वह आगे कहते हैं, 'देश ने आपको राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया है और आप पारिवारिक दर्शकों के लिए क्या कर रहे हैं। आप ऐसा वेब सीरीज बनाते हैं जिसमें दिखाया जाता है कि पत्नी का किसी दूसरे आदमी के साथ अफेयर चल रहा है और आपका कही और अफेयर है। नाबालिग बेटी अपने बाॅयफ्रेंड की बात कर रही है और छोटा बेटा अपनी उम्र से बड़ा व्यवहार कर रहा है। सुनाल पाल ने इसके साथ ही वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' सीजन 1 का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि शो 'मिर्जापुर' में यही सब दिखाया गया है।' 

PunjabKesari

वह कहते हैं, 'मुझे इनसे बहुत नफरत हैं। इन सब पर बैन लगाना चाहिए क्योंकि ये भी अश्लील है। अश्लील सिर्फ वह नहीं है जो हम देखते हैं बल्कि विचारों की अश्लीलता होती है।' बड़े डिजिटल प्लेटफाॅर्म के मालिकों पर गंदगी फैलाने का भी आरोप लगाते हुए सुनील पाॅल बोले कि कमरे में बंध करके ऐसे लोगों को पीटना चाहिए। 

Related News