कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर आए बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद की पूरा देश तारीफ कर रहा है। सोनू सूद ने ना सिर्फ लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर भी मुहैया करवाए। वह अभी भी लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। वहीं अब खबर सामने आई है कि कुछ और अच्छे कामों के लिए सोनू सूद ने अपनी जुहू स्थित 8 प्राॅपर्टीज को गिरवी रख दिया है।
सोनू सूद ने गिरवीं रखीं 2 दुकानें और 6 फलैट्स
खबरों की मानें तो इस प्राॅपर्टीज को गिरवी रखकर सोनू सूद 10 करोड़ का लोन ले रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने अपनी 2 दुकानें और 6 फलैट्स को गिरवीं रखा है। गिरवीं रखीं गई इन प्राॅपर्टीज के मालिक सोनू सूद और उनकी पत्नी सोनाली है।
10 करोड़ का लिया लोन
खबरों के मुताबिक सितंबर में सोनू सूद ने स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक के साथ एग्रीमेंट साइन कर 10 करोंड़ का लोन लिया लिया है। फिलहाल इस खबर पर एक्टर की तरफ से अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है।
आपको बता दें बीते कुछ दिनों पहले सोनू सूद ने SONUISM की शुरुआत की थी। जो विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देगी। इसके अलावा एक्टर नए साल में एक नए मिशन की शुरुआत करेंगे। सोनू सूद ‘रुक जाना नहीं’ मिशन के तहत बुजुर्गों के घुटनों की मुफ्त सर्जरी करवाएंगे।