23 DECMONDAY2024 3:52:25 AM
Nari

'पहले 5, 9 और फिर 14 साल की उम्र में हुआ रेप' सलमान की Ex गर्लफ्रेंड का छलका दर्द

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 13 Mar, 2021 02:16 PM
'पहले 5, 9 और फिर 14 साल की उम्र में हुआ रेप' सलमान की Ex गर्लफ्रेंड का छलका दर्द

बाॅलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान का अफेयर कई एक्ट्रेसेस के साथ रहा है। उन्हीं एक्ट्रेस में से एक है सोमी अली। 90 के दशक में सलमान और सोमी अली के रिलेशन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी लेकिन किसी कारण के चलते दोनों के रास्ते अलग हो गए थे। इसी बीच एक बार फिर से सोमी अली चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में सोमी अली ने दुनिया के सामने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया। 

PunjabKesari

14 साल की उम्र में हुआ रेप- सोमी 

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, '5 और 9 साल की उम्र में उनका यौन शोषण हुआ था। जब वह 14 साल की हुई तो उनका रेप हुआ। पाकिस्तान में मेरा पहला यौन शोषण हुआ तब मैं 5 साल की थी। सर्वेंट क्वार्टर में तीनों घटनाएं हुई थी। इस बारे में मैंने अपने माता-पिता को भी बताया था और इस पर एक्शन भी लिया गया था। लेकिन मेरे पेरेंट्स ने मुझसे कहा कि किसी को ये बताना मत।'

PunjabKesari

'मैंने अपने पेरेंट्स को क्यों बताया?'

सोमी अली आगे कहती हैं, 'कई सालों तक मेरे दिमाग में यह बात रही। मैं यही सोच रही थी कि क्या मैंने कुछ गलत किया था? मैंने अपने पेरेंट्स को क्यों बताया? 9 साल की उम्र में फिर मेरे साथ ऐसी घटना हुई और फिर 14 साल की उम्र में रेप हुआ।' 

PunjabKesari

महिलाओं के लिए चला रही संस्था 

आपको बता दें सोमी अली ने साल 2007 में 'नो मोर टीयर्स' नाम की संस्था की शुरूआत की थी। सोमी की यह संस्था घरेलू हिंसा का शिकार हुई महिलाओं की मदद करती हैं। 

Related News