22 DECSUNDAY2024 6:46:35 PM
Nari

3 हफ्ते से गायब सोढ़ी चलाते थे  27 ईमेल, किस डर से इस्तेमाल कर रहे हैं 10 बैंक आकउंट ?

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 May, 2024 05:31 PM
3 हफ्ते से गायब सोढ़ी चलाते थे  27 ईमेल, किस डर से इस्तेमाल कर रहे हैं 10 बैंक आकउंट ?

टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह के लापता होने का रहस्य और भी गहरा होता जा रहा है  । दिल्ली पुलिस ने पाया कि किसी व्यक्ति द्वारा “निगरानी” किए जाने की आशंका के चलते अभिनेता 27 अलग-अलग ईमेल खातों का इस्तेमाल कर रहे थे।अभिनेता को “निगरानी” किए जाने का संदेह था, जिसके कारण वह अक्सर अपने ईमेल खाते बदलते थे।

PunjabKesari

अभिनेता सिंह (51) को 22 अप्रैल की शाम को यहां से मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचे। पालम में रहने वाले उनके पिता ने उनसे फोन पर संपर्क नहीं होने पर स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 26 अप्रैल को पालम पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 365 (भारत से बाहर ले जाने या गुप्त रूप से कैद करने के इरादे से अपहरण करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। एक पुलिस दल को अभिनेता के मोबाइल फोन से उनकी लोकेशन का पता लगाने का काम सौंपा गया है। 

PunjabKesari

अधिकारी ने कहा कि सिंह का मोबाइल फोन 22 अप्रैल की रात 9.22 बजे से बंद है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, उनका अंतिम स्थान दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबड़ी में पता चला था, जहां वह आईजीआई हवाई अड्डे के पास से किराए पर लिए गए ई-रिक्शा में पहुंचे थे। अभिनेता दो मोबाइल फोन रखते थे लेकिन उनमें से एक को उन्होंने दिल्ली स्थित अपने घर पर छोड़ दिया था। उन्होंने आखिरी कॉल अपने दोस्त को की थी, जो उन्हें मुंबई हवाईअड्डे पर लेने आने वाला था।

PunjabKesari
 पुलिस टीमों ने उनके बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से वित्तीय लेनदेन की पड़ताल भी की है। वे दिखाते हैं कि अंतिम लेनदेन 14,000 रुपये का था। यह रकम उन्होंने लापता होने वाले दिन अपने एक बैंक खाते से निकाली थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सिंह की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, क्योंकि उन पर कई ऋण और बकाया थे। अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ समेत कम से कम एक दर्जन पुलिस टीमें उनका पता लगाने के लिए काम कर रही हैं। 

PunjabKesari
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सिंह एक संप्रदाय के अनुयायी थे जिसके लिए वह दिल्ली के छतरपुर में एक ध्यान केंद्र में जाते थे। पुलिस ने संप्रदाय के उनके जानने वाले अनुयायियों के बयान लिए हैं। अधिकारी ने कहा कि मामले के संबंध में कोई सुराग पाने के लिए पुलिस दलों ने हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड जैसे कुछ राज्यों का भी दौरा किया है।


 

Related News