23 DECMONDAY2024 1:29:15 AM
Nari

'फादर्स डे' पर श्वेता के पति अभिनव का छलका दर्द, बोले- मैं हार गया, मर्दों के लिए भी हो कानून

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Jun, 2021 12:46 PM
'फादर्स डे' पर श्वेता के पति अभिनव का छलका दर्द, बोले- मैं हार गया, मर्दों के लिए भी हो कानून

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। श्वेता और उनके पति अभिनव कोहली का विवाद किसी से छिपा नहीं है। जहां एक तरफ श्वेता 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग के लिए केपटाउन में है वहीं अभिनव कोहली अपने बेटे से मिलने की कोशिश कर रहे हैं। बीते दिन फादर्स डे पर अभिनव ने अपने बेटे को काफी मिस किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर की है। 

PunjabKesari

अभिनव शेयर की गई वीडियो में कहते हैं, 'आज फादर्स डे है। आज भी मैं अपने बच्चे को नहीं मिल पाऊंगा। पिछले साल भी नहीं मिल पाया था। बहुत कोशिशें की लेकिन मैं हार गया। मैं यह लड़ाई हार गया। कल परसो श्वेता वापिस आ जाएगी। जब मेरे बच्चे की मां उसे छोड़ कर चली गई थी और मेरा बच्चा बिना मां-बाप के था डेढ़ महीने के लिए। मैंने बहुत कोशिश की बहुत हाथ पैर मारे लेकिन मैं उससे नहीं मिल सका।' 

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे जैसे बहुत सारे आदमी है जो कई लड़ाईयां हार के बैठे हैं लेकिन जंग अभी बाकी है। कई लड़ाईयां हारूंगा मैं लेकिन हर हार से सीखूंगा, हर हार से शक्ति लूंगा हर हार से अगली बार नहीं हारने का तरीका सीखूंगा और लड़ता रहूंगा क्योंकि लड़ना जरूरी है। आज यह मेरे साथ हो रहा है कल मेरे लड़के के साथ होगा। मेरे साथ जो होना है वो हो रहा है लेकिन मेरे लड़के के साथ न हो उसके लिए यह जंग जारी रहेगी।' 

PunjabKesari

अभिनव ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'बहुत अच्छी बात है कि औरतों की सुरक्षा के लिए स्पेशल कानून है लेकिन अब मर्दों के बचाव के लिए कानून चाहिए जो उन्हें बच्चों को बाप से दूर रखने से और फर्जी केस के बचाएं।' 

Related News