22 DECSUNDAY2024 11:54:15 AM
Nari

हसीनाओं पर भारी पड़ी शहनाज गिल, खूबसूरत शरारा पहन शिल्पा शेट्टी भी चुरा ले गई दिल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Apr, 2022 10:44 AM
हसीनाओं पर भारी पड़ी शहनाज गिल, खूबसूरत शरारा पहन शिल्पा शेट्टी भी चुरा ले गई  दिल

एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल इन दिनों लाखों दिलों पर राज कर रही हैं। अपने फैशन और स्टाइल के चलते वह बी-टाउन अदाकाराओं को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इसकी एक  झलक बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में देखने को मिली।

PunjabKesari
सफेद ज़रीदार सूट पहन पार्टी में पहुंची शहनाज को जिसने देखा वह देखता ही रह गया। वह बेहद अदब और नजाकत के साथ सभी से मिती नजर आ रही है।

PunjabKesari

शहनाज का यह अंदाज फैंस का कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।।

PunjabKesari
शहनाज की तरह शिल्पा शेट्टी ने भी वाहवाही लूटने में काेई कमी नहीं छोड़ी। पिंक कलर के खूबसूरत शरारा में उनके अंदाज देखने लायक था।

PunjabKesari

हिना खान के इफ्तारी लुक पर हर कोई फिदा हो गया। वह शरारे में बेहद प्यारी लग रही थी।

PunjabKesari

टीवी के नए फेमस कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने भी पार्टी में चार चांद लगा दिए। हर बार की तरह इस बार भी  तेजस्वी ने स्टाइलिश अंदाज में पार्टी में entry मारी

PunjabKesari


वहीं रश्मि देसाई के सूट लुक ने भी पूरी महफिल लूट ली। उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।

 

Related News