23 DECMONDAY2024 8:28:47 PM
Nari

पति राज की वजह से पहले भी कंगाल हो चुकी है शिल्पा, डूब गया था सारा Business

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 27 Jul, 2021 04:37 PM
पति राज की वजह से पहले भी कंगाल हो चुकी है शिल्पा, डूब गया था सारा Business

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी व उनके पति राज कुंद्रा इस वक्त सुर्खियों में बने हुए है। ये तो सब जानते ही हैं कि राज कुंद्रा एक बिजनेसमैन है और शिल्पा उनके कई बिजनेस में पार्टनर है। एक वक्त में जब शिल्पा ने इंडस्ट्री से पूरी तरह दूरी बना ली थी तो उस वक्त उन्होंने अपना सारा फोकस राज और अपने बिजनेस पर लगाया था। आज से कुछ साल पहले शिल्पा ने पति राज के साथ मिलकर एक शॉपिंग चैनल की शुरुआत की थी। कुछ समय तक तो उनका ये बिजनेस अच्छा चला लेकिन बाद में हालत ऐसे हो गई थी कि उनके पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसे तक नहीं थे।

दरअसल, नोटबंदी की घोषणा के बाद से कंपनी को बहुत घाटा हुआ था। इतना ही नहीं राज अपने कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं दे पाए। वक्त के साथ कंपनी के हालात और बिगड़ गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके चलते राज कुंद्रा ने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था। कंपनी के कर्मचारियों ने भी काफी गुस्सा जताया था क्योंकि उनकी 2 महीने की सैलरी तक नहीं दी गई थी। अब यह चैनल पूरी तरह से बंद हो गया है। इससे पहले शिल्पा और राज ने आईपीएल में भी हाथ आजमाया था।

PunjabKesari

शिल्पा शेट्टी ने काफी समय बाद अब बॉलीवुड में कमबैक किया है और उनकी फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनके पति विवादों में घिर गए। 19 जुलाई को राज कुंद्रा को एडल्ट फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और 23 जुलाई को शिल्पा की फिल्म हंगामा 2 रिलीज होने वाली थी। शिल्पा को पति की गिरफ्तारी से काफी गहरा झटका लगा। पति के अरेस्ट होते ही शिल्पा ने अपनी जज की कुर्सी छोड़ दी और साथ ही फिल्म की प्रमोशन भी नहीं। शिल्पा इस वक्त किस सिचुएशन से गुजर रही है इस बात का अंदाजा आप यही से लगा सकते है कि जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो वो फूट-फूटकर रोई। पुलिस के सामने ही उनकी अपने पति से बहस हुई। पुलिस के सवालों का जवाब देते हुए वो एक नहीं बल्कि 4 बार रोईं।

PunjabKesari

शिल्पा ने यह भी कहा कि इस केस के बाद उनकी इमेज पर काफी असर पड़ा है। वो अपने कई प्रोजेक्ट्स खो चुकी है और साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि वो पहले भी जिंदगी में कई चुनौतियां का सामना किया है और अब भी इसके लिए तैयार है। शिल्पा फिलहाल शूटिंग पर भी नहीं जा रही हैं, इस मुश्किल वक्त में फैमिली और बच्चों के साथ हैं।

PunjabKesari

शिल्पा शेट्टी के पास शोहरत और पैसा किसी चीज की कमी नहीं लेकिन उनके पति के एक स्टेप ने उनकी जिंदगी खराब कर दी। इस वक्त लोग शिल्पा को खूब ट्रोल कर रहे है साथ ही उनकी बहन शमिता को भी। बता दें कि एडल्ट फिल्म बनाने के केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे है। अब इस केस में राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी के अलावा उनकी मां का नाम भी सामने आया है। फिलहाल कोर्ट में राज कुंद्रा को फिर से पेश किया जाएगा और वक्त ही बताएगा कि राज को और कितना वक्त जेल में रहना पड़ेगा।

Related News