लॉकडाउन के चलते बहुत से प्रवासी मजदूरों को दिक्कत का सामना करना पड़ा कुछ मजदूरों ने तो अपने घर जाने के लिए रास्ते में दम तोड़ दिया और कुछ 1000 किलोमीटर का सफर तय कर अपने घर पहुंचे। ऐसे में इन के मसीहा बने सोनू सूद और पहले उन्होंने बसों का इंतजाम किया फिर उसके बाद ट्रेन का और अब उन्होंने फ्लाइट का इंतजाम किया। सोनू सूद के इस कदम के बाद लोग उनकी बेहद तारीफ कर रहे हैं और उनके इस कदम को सहार रहे हैं इतना ही नहीं आम आदमी से लेकर राजनीतिक पार्टीयों तक सब सोनू सूद की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन महाराष्ट्र के सत्ताधारी पार्टी शिवसेना के नेता संजय राउत ने सोनू पर कई सवाल उठाएं।
महानायक सोनू पैदा हो गया
शिवसेना नेता संजय राउत से जब ये सवाल किया गया कि लॉकडाउन में अगर लोगों को कहीं आने जाने की अनुमति नहीं है तो बिना किसी राजनितिक दल की मदद से उन्हें बसें कैसे मिल रही हैं। राउत ने इसके जवाब में कहा कि लॉकडाउन में अचानक ही एक नया महानायक सूद आया है। उनके अनुसार अगर राज्य सरकारें किसी प्रवासी मजदूर को कहीं जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं तो वो कहां जा रहें है?
वो अभिनेता है पैसों के लिए कुछ भी करेगा
संजय राउत का गुस्सा यही नहीं रूका उनके अनुसार सोनू सूद एक अभिनेता हैं और वो पैसों के लिए कु़छ भी कर सकते हैं अभिनय करना उनका पेशा है।
लगातार कर रहे मदद
वहीं आपको बता दें कि सोनू सूद लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में उत्तराखंड के सीएम ने भी सोनू का आभार व्यक्त किया।