22 DECSUNDAY2024 10:14:08 PM
Nari

सिद्धू  के परिवार से मिलने पंजाब जाएंगे संजय दत्त! एक्टर से अपनी तुलना कर चुका है मूसेवाला

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Jun, 2022 02:20 PM
सिद्धू  के परिवार से मिलने पंजाब जाएंगे संजय दत्त! एक्टर से अपनी तुलना कर चुका है मूसेवाला

अज्ञात हमलावरों के हमले में मारे गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के निधन से हर कोई सदमें में है। इस घटना के बाद मूसेवाला के माता-पिता को सांत्वना देने हर कोई उनके घर पहुंच रहा है। इस बीच खबर यह भी है कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी सिंगर के परिवार से मिलने पंजाब जा सकते हैं। 

PunjabKesari
मूसेवाला की मौत के बाद संजय दत्त ने दुख जताते हुए ट्वीट किया था कि- #SidhuMoosewala के बारे में सुनकर स्तब्ध हो गया हूं। एक महान प्रतिभा बहुत जल्द चला गया। वाहेगुरु उनके परिवार और प्रियजनों को इस दुखद समय में शक्ति प्रदान करें. RIP। 

PunjabKesari
याद हो कि मूसेवाला उस समय विवादों में फंस गए थे, जब उन्होंने खुद को संजय दत्त  से कम्पेयर कर दिया था। जब उनका 'संजू' गाना आया तो क्राइम ब्रांच ने सिंगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस का कहना था कि इस गाने में सिद्धू ने हथियारों का प्रदर्शन और हिंसा को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। इसी आधार पर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया।

PunjabKesari
सिद्धू ने अपने गाने 'संजू' में  संजय दत्त के 1993 में हुई गिरफ्तारी की भी कटिंग वीडियो में चलाई थी। इस गाने के बोल थे, 'गबरू ते केस जेड़ा संज दत्त ते..'  जिसका हिंदी में मतलब हुआ कि उन पर वही केस लगा है जो संजय दत्त पर लगा था।  संजय दत्त को आर्म्स एक्ट के चलते पांच साल की सजा हुई थी। सिद्धू का ये गाना आने के बाद इसका जमकर विरोध हुआ था। 

PunjabKesari

इस गाने के बाद  पुलिस ने जुलाई 2020 में हथियारों के बढ़ा चढ़ाकर दिखाने और FIR पर शेखी बघारने के लिए गायक के खिलाफ आर्म्स एक्ट और IPC की तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। 


 

Related News