15 JANWEDNESDAY2025 10:29:32 PM
Nari

'जब से पहली सांस ली पापा के कारण जज किया जा रहा' संजय दत्त की बेटी ने ऐसा क्यों कहा?

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Jun, 2021 05:15 PM
'जब से पहली सांस ली पापा के कारण जज किया जा रहा' संजय दत्त की बेटी ने ऐसा क्यों कहा?

बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त फेमस स्टार किड्स में से हैं। भले ही त्रिशाला इंडिया में नहीं रहती लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों के साथ अपने जिंदगी से जुड़ी बातें, तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में त्रिशाला ने एक बार फिर फैंस के साथ अपनी लाइफ की कुछ बातें शेयर की हैं। जिसमें त्रिशाला ने कहा कि उन्हें अपने पापा संजय दत्त की वजह से बचपन से ही जज किया जाता रहा है। 

PunjabKesari

दरअसल, त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब का एक सेशन रखा था। तभी एक यूजर ने पूछा कि वह जजमेंटल लोगों से कैसे डील करती हैं। जिसका जवाब देते हुए त्रिशाला ने कहा, 'जब से मैंने पहली सांस ली है, फैमिली नेम होने के कारण मुझे लोगों ने जज किया है। जब ऊंचे जजमेंटल लोगों से डील करनी हो तो उसे पर्सनली मत लें। जब लोग नाखुश, डाउन, खोया हुआ, खुद को दुनिया से अलग महसूस करते हैं तो वे अपने खुद के अंधेरे को उन लोगों के साथ प्रोजेक्ट करना शुरू कर देते हैं जिनसे वह बातचीत करते हैं।'

PunjabKesari

त्रिशाला आगे कहती हैं, 'वे अपने आस-पास की दुनिया को जज करना शुरू कर देते हैं। जब हम खुद से और अपनी जिंदगी से नाखुश होते हैं तो अपने आस-पास के लोगों को जज करने लगते हैं। उनका दोष निकालने लगते हैं, उनकी आलोचना करते हैं। जब कोई खुश होता है तो वो ऐसा नहीं करता। हर किसी को सम्मान, प्यार और दया के साथ ट्रीट करें। उन लोगों को भी जो आपको बुरी तरह जज करते हैं।' 

PunjabKesari

इससे पहले त्रिशाला ने अपने टाॅक्सिक रिलेशनशिप पर बात करते हुए बताया था कि उनका बाॅयफ्रेंड उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करता था। गौरतलब है कि त्रिशाला, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी है। मां ऋचा के निधन के बाद साल 1996 में त्रिशाला अपने नाना-नानी के पास अमेरिका चली गई थी। 

Related News