29 DECSUNDAY2024 7:56:21 AM
Nari

कभी इस एक्ट्रेस ने इस्लाम के लिए छोड़ा था करियर, बहुत जल्द करेंगी घर में नन्हें मेहमान का स्वागत

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 16 Mar, 2023 03:56 PM

 फिल्म, टीवी और बिग-बॉस में नजर आ चुकी पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने हाल ही में अपने फैंस को गुड न्यूज दी हैं। वो प्रेग्नेंट हैं और इस बात का ऐलान उन्होनें अपने पति अनस सईद के साथ इकरा टीवी के एक इंटरव्यू के दौरान किया। एक वक्त तक चकाचौंध  वाली दुनिया का हिस्सा रही सना ने अचानक शोबिज से दूरी बना ली है और फिर सिर्फ कुछ मुलाकतों के बाद ही उन्होनें नबंवर 2020 सईद से शादी कर ली।  दरअसल 2020 फरवरी को ही उनका अपने बॉयफ्रेंड Melvin Louis की साथ ब्रेकअप हुआ था। खबरों की मानें तो सना इसके बाद Depression में चली गई थी और नींद की दवाएं खाकर Suicide करने की भी कोशिश की थी। तो ऐसे में सना की अचानक शादी करने से सारे हैरान थे और उन्हें ये रिश्ता Rebound लग रहा था, लेकिन सना का कहना था कि वो सईद जैसे आदमी के लिए सालों से प्रार्थना कर रही थीं।

PunjabKesari

पति सईद को पहली बार मिली थी मक्का में

पति सईद के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए पूर्व एक्ट्रेस ने कहा , ‘हम पहली बार 2017 में मक्का में मिले थे।वो हमारी बहुत ही छोटी मुलाकात थी।फिर मैंने 2018 के आखिर में उनसे बात की ।’ वहीं सना ने ये भी बताया कि वो सईद को कभी-कभी इंस्टाग्राम पर ब्लॉक भी कर देती थीं, लेकिन बाद में धीरे -धीरे दोनों में प्यार हो गया और फिर उन्होनें साथ में जीवन बीताने का फैसला किया। वहीं पति के तारीफ करते हुए सना कहती है कि , ‘ मुझे उनकी जो चीज़ सबसे ज्यादा अच्छी लगती है वो ये कि वो बहुत शरीफ हैं। उनके अंदर हया है। वो जजमेंटल नहीं हैं।’ 

PunjabKesari

पैसा, शोहरत होने के बाद भी खुश नहीं थी एक्ट्रेस

वहीं ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कहने पर भी सना ने बात की। उनका कहना है कि साल 2019 में वो बहुत ही मुश्किल वक्त से गुजर रही थीं, उस वक्त उनके साथ कुछ बहुत बुरा हुआ, जिसने उन्हें सोचने को मजबूर कर दिया। उन्होनें बताया,'मेरी पिछली जिंदगी में मेरे पास सबकुछ था, नाम, पैसा, शोहरत, सबकुछ। मैं वो सब कर सकती थी, जो मैं चाहती थी, लेकिन इन सबके बीच एक चीज की कमी थी। मेरे दिल को चैन और सुकून नहीं मिल रहा था। मैं खुश नहीं थी और डिप्रेशन में थी, तभी अल्लाह ने मुझे संकेत भेजे।'

PunjabKesari

सपने में दिखती थी जलती हुई कब्र

वो आगे बताती हैं, 'मुझे सपने में जलती हुई कब्र दिखती थी, मैं मदद के लिए चिल्लाती और चिखती थी। ढंग से सो भी नहीं पाती थी। मैं काफी डर गई थी। मेरे अंदर 10 दिनों तक इस तरह की चीजें चली।मुझे लगा की अल्लाह का ये संकेत है कि अगर मैं नहीं बदली तो मेरा अंत ऐसा ही होगा। इससे मैं थोड़ी परेशान हो गई। मैं इस्लाम के मोटिवेशन वाले भाषण सुनने लगी। एक रात मैंने पढ़ा कि आप ये नहीं चाहेंगे कि आपका आखिरी दिन हिजाब पहनने का आपका पहला दिन हो। इस बात ने मुझे अंदर तक छुआ और मैं रोने लगी। अगली सुबह जब मैं उठी तो मेरा जन्मदिन था, उस दिन मैंने खूब सारे स्कार्फ खरीदे और पहने भी, इसके बाद मैंने खुद से कहा कि अब मैं इसे कभी नहीं हटाउंगी'। सना का कहना है कि इन्हीं सपनों के बाद उन्होनें इस्लाम के बताए रास्ते पर चलने का फैसला लिया । अब वो हर वक्त हिजाब में ही दिखती हैं। 

PunjabKesari

ये कपल जून में पैरेंट्स बनने वाले हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

Related News