23 DECMONDAY2024 1:26:33 AM
Nari

Bigg Boss के फैंस के लिए खुशखबरी..2 हफ्ते और बढ़ेगा Reality Show के एंटरटेनमेंट का डोज!

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 09 Jul, 2023 05:18 PM
Bigg Boss के फैंस के लिए खुशखबरी..2 हफ्ते और बढ़ेगा Reality Show के एंटरटेनमेंट का डोज!

बिग-बॉस ओटीटी तो लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन इस बार शुरू से ही सलमान और शो के मेकर्स ने इस बात पर जोर दिया है कि शो सिर्फ 6 हफ्ते के होगा, जिससे फैंस काफी निराशा थे, पर अब उनको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि रिपोर्ट्स की मानें तो शो को 2 हफ्ते तक बढ़ा दिया जाएगा। वैसे ऐसा हर सीजन में होते आया है कि सीजन में अपने वक्त से आगे बढ़ा दिया गया हो। वहीं खबरें तो यहां तक है कि शायद पुनीत सुपरस्टार की घर में वापसी हो।

PunjabKesari

दो हफ्ते आगे बढ़ेगा शो

बिग-बॉस ओटीटी इस बार अपने contestants की बेबाक हरकतों के चलते खूब चर्चा में है। इस सीजन में 400 करोड़ मिनट वॉच टाइम रिकॉर्ड किया है। 

PunjabKesari

कौन हैं बिग-बॉस के कंटेस्टेंट

गौरतलह है कि बिग- बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। शो 17 जून से शुरू हुआ था और 24 घंटे जियो सिनेमा पर लाइव टेलीकास्ट हो रहा है। बता दें कि अब तक शो में फलक नाज, जिया शंकर, अभिषेक मल्हान, आकांक्षा पुरी, सायरस ब्रोचा, मनीषा रानी, जैड हदीद, बेबीका धुर्वे, अविनाश सचदेव और पूजा भट्ट हैं।

PunjabKesari

Related News