23 DECMONDAY2024 6:16:13 AM
Nari

'बहू हमारी रजनीकांत' फेम Riddhima Pandit ने फ्रिज करवाए अंडे, बोली - 'अब मुझे शादी का प्रेशर..'

  • Edited By palak,
  • Updated: 12 Mar, 2023 06:20 PM
'बहू हमारी रजनीकांत' फेम Riddhima Pandit ने फ्रिज करवाए अंडे, बोली - 'अब मुझे शादी का प्रेशर..'

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने अपने जिंदगी से जुड़ा एक अहम फैसला लिया है। एक्ट्रेस ने अपने एग्स फ्रीज करवा लिए हैं। उनका मानना है कि यह उनकी जिंदगी का एक परफेक्ट फैसला है। आगे उन्होंने बताया कि उन पर अब शादी का दबाव भी कम हो गया है। आपको बता दें कि रिद्धिमा ने पिछले साल सितंबर में एग्स फ्रीज करवाए थे। लेकिन जब उनकी दादी को यह बात पता चली तो उनका रिएक्शन कुछ इस तरह का था। 

मां ने दिया फैसले में साथ 

एक्ट्रेस रिद्धिमा के अलावा मोना सिंह और तनिषा मुखर्जी ने भी अपने एग्स फ्रीज करवाए थे। दोनों एक्ट्रेस ने यह बात खुलकर सब को बताई थी। एक नामी वेबसाइट से बात करते हुए रिद्धिमा ने बताया कि इस पर उनकी दादी का कैसा रिएक्शन था। एक्ट्रेस ने बताया कि - 'मेरी दादी मेरी शादी करवाना चाहती थी लेकिन जब मैंने उन्हें एग्स फ्रीज के बारे में बताया तो उन्हें यकीन नहीं आया लेकिन उन्होंने मेडिकल एडवांसमेंट और मेरे फैसले की बहुत ही तारीफ की। मेरा परिवार बहुत ही डेवलेप है। खासकर मेरी मां मुझे याद है जब मैंने अपनी मां से इस बारे में बात की थी तो उन्होंने मेरा साथ दिया था।' 

PunjabKesari

'मुझे अपने फैसले पर गर्व है' 

आगे एक्ट्रेस ने बताया कि - 'जब मैंने अपनी मां से बोला अगर मैं शादी नहीं करना चाहती, मुझे सही पार्टनर नहीं मिला या फिर अपने काम पर फोकस हूं लेकिन बच्चा चाहती हूं तो क्या ठीक होगा कि मैं इसके लिए पहले से तैयार कर रही हूं।' उन्होंने जवाब में कहा - 'बेशक बिल्कुल ऐसा ही करो। मुझे उम्मीद है कि तुम अपने इस फैसले के जरिए बाकी लोगों को भी इंस्पायर करोगी। मुझे अपने इस फैसले पर गर्व है, क्योंकि बहुत से लोग इस प्रक्रिया को फॉलो कर रहे हैं।' 

PunjabKesari

कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं रिद्धिमा 

वहीं अगर बात एक्ट्रेस के काम की करें तो उन्होंने साल 2016 में टीवी सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद भी वह कई सारे सीरियल में नजर आ चुकी हैं। टीवी सीरियल के अलावा एक्ट्रेस कई सारी एड्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं। रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' और 'खतरों के खिलाड़ी के 10' सीजन में भी रिद्धिमा ने भाग लिया था। 

PunjabKesari
 

Related News