28 DECSATURDAY2024 12:24:11 PM
Nari

राखी सावंत के पति रितेश की बिग बाॅस में एंट्री! राहुल महाजन पर पड़ेंगे भारी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 27 Dec, 2020 06:33 PM
राखी सावंत के पति रितेश की बिग बाॅस में एंट्री! राहुल महाजन पर पड़ेंगे भारी

बिग बाॅस 14 में कंटेस्टेंट बन कर आई ड्रामा क्वीन राखी सावंत दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। राखी के आने से एक बार फिर शो को दर्शकों का प्यार मिलने लगा है। राखी कई बार बिग बाॅस के घर में अपनी शादी को लेकर भी बात कर चुकी हैं। वहीं बीते कुछ दिनों पहले राखी के पति रितेश दुनिया के सामने आए। इसी बीच खबर सामने आई है कि अब रितेश जल्द ही बिग बाॅस के घर में एंट्री करने वाले हैं।

राखी और राहुल के बीच हुई थी लड़ाई

इसके पीछे की वजह राखी और राहुल महाजन का झगड़ा है। दरअसल, कुछ दिनों पहले राखी सावंत और राहुल महाजन के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। राहुल ने गुस्से में राखी को घटिया तक कह दिया था। इस बात का राखी सावंत को काफी बुरा लगा था जिस वजह से राखी रोई भी थी। बस फिर इसी बात का बदला लेंगे अब राखी के पति रितेश। 

PunjabKesari

शांत नहीं हुआ रितेश का गुस्सा

विकास गुप्ता ने राहुल और राखी के बीच सुलह तो करवा दी थी लेकिन रितेश का गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ है। इस बात की जानकारी राखी के पति रितेश ने दी है। 

राहुल महाजन होगा मेरा टारगेट: रितेश

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रितेश ने कहा, 'बिग बाॅस 14 के मेकर्स से मैंने बात की है। मैं शो में एक कंटेस्टेंट के रूप में जाना चाहता हूं। पहले मुझे वो क्रिसमस के मौके पर घर में भेज रहे थे लेकिन बिजी होने के कारण मैं जा नहीं सका। अब मैंने अपने सारे काम खत्म कर लिए हैं। उम्मीद है कि इस हफ्ते के आखिर में मेरी बिग बाॅस के घर में एंट्री हो जाएगी। बिग बाॅस के घर में जाते ही राहुल महाजन मेरा पहला टारगेट होगा।' 

PunjabKesari

राहुल महाजन की खुद की कोई पहचान नहीं

रितेश ने आगे कहा, 'उसने मेरी पत्नी को घटिया कहा है। उसकी खुद की कोई पहचान नहीं है। राहुल महाजन के नाम से अगर उसके पिता का नाम हटा लिया जाए तो उसकी कोई पहचान नहीं रह जाएगी। राहुल पर घरेलू हिंसा के भी 2 केस दर्ज हो चुके है।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि राखी के पति रितेश यूके में बिजनेसमैन हैं। उन्होंने हाल ही में सबके सामने आकर अपनी शादी और बिग बॉस को लेकर चर्चा की थी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि वह दोनों अगले साल बेबी प्लानिंग करेंगे। उन्होंने कहा था, 'कोरोना वायरस के कारण इस साल हम नहीं मिल पाए लेकिन अब अगले साल हम अपने रिलेशनशिप को आगे ले जाने के बारे में सोच रहे हैं। मैं चाहता हूं कि राखी बिग बाॅस 14 जीत कर आए।'

Related News