23 DECMONDAY2024 3:10:04 AM
Nari

'बंदूक की नोक पर राखी ने की थी शादी', मैरिड लाइफ पर फिर दिया बड़ा बयान

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 23 Feb, 2021 05:11 PM
'बंदूक की नोक पर राखी ने की थी शादी', मैरिड लाइफ पर फिर दिया बड़ा बयान

राखी सावंत की पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती है। बिग बाॅस 14 में भी राखी ने अपनी शादी से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने शो में बताया था कि उनके पति रितेश पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। वहीं अब एक बार फिर राखी ने अपनी मैरिड लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। राखी ने बताया कि उन्होंने बंदूक की नोक पर रितेश से शादी की थी। 

PunjabKesari

मेरी सिर पर रखी गई थी बंदूक- राखी

जी हैं, सुनकर चौंक तो गए होंगे...दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राखी ने बताया, 'मुझ से शादी करने की इच्छा रितेश ने ही जाहिर की थी। मेरे सिर पर बंदूक रखी गई थी और कहा गया था कि अगर मैं शादी नहीं करूंगी तो मुझे मार दिया जाएगा। हालांकि राखी के साथ यह सब किसने किया उसका नाम लेने से उन्होंने साफ मना कर दिया।' 

PunjabKesari

शादी के बाद से नहीं मिले राखी-रितेश

राखी ने आगे बताया कि इसके बाद रितेश उनकी मदद के लिए आगे आए थे। राखी ने कहा, 'जब मेरी शादी की खबर मीडिया को पता चली तो रितेश पीछे के दरवाजे से भाग गए थे। हमारी शादी 2019 को हुई थी। शादी के बाद लाॅकडाउन लग गया था और तभी से हम एक-दूसरे के संपर्क में नहीं है।' 

PunjabKesari

आपको बता दें राखी बिग बाॅस 14 के टाॅप पांच फाइनलिस्ट में शामिल थीं। शो के ग्रैंड फिनाले में 14 लाख रुपए लेकर राखी विनर बनने की रेस से बाहर हो गई थी। राखी ने बिग बाॅस के घर में रहते हुए दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। वहीं उन्होंने अपनी निजी जिंदगी भी दर्शकों के सामने रख दी थी। 

Related News