23 DECMONDAY2024 5:53:02 AM
Nari

दुपट्टे के बाद  मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिखीं राजकुमार की दुल्हन,  जान लीजिए इसकी कीमत

  • Edited By Vaneet,
  • Updated: 18 Nov, 2021 05:26 PM
दुपट्टे के बाद  मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिखीं राजकुमार की दुल्हन,  जान लीजिए इसकी कीमत

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता राजकुमार राव और खूबसूरत अभिनेत्री पत्रलेखा की शादी की चर्चाएं अभी भी जारी है। इस क्यूट कपल की सगाई से लेकर रिसेप्शन तक सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटाेर रही हैं। इस सब के बीच पत्रलेखा के  मंगलसूत्र ने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है, जिसे एक्ट्रेस फ्लॉन्ट करती नजर आई।

PunjabKesari
डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद मुंबई लौटे पत्रलेखा- राजकुमार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। नया-नवेला जोड़े एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहा था। पत्रलेखा ने जहां रेड कलर की साड़ी पहनी हुई थी वहीं राजकुमार व्हाइट कुर्ता-पायजामा में नजर आए। 

PunjabKesari
इसमें सबसे ज्यादा ध्यान पत्रलेखा के मंगलसूत्र ने खींचा, जो मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के कलेक्शन से था।  मोतियों और गोमेद से बनाया ये मंगलसूत्र 18 कैरेट सोने का बना है, जिसमें काले और सुनहरे मोतियों का इस्तेमाल किया गया है

PunjabKesari
इस मंगलसूत्र की कीमत 1 लाख 65 हजार बताई जा रही है। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ बहुत कम ज्वैलरी पेयर की थी, जिसके चलते उनका मंगलसूत्र खूब हाईलाइट हो रहा था। इससे पहले उनका शादी का दुपट्टा भी खूब चर्चा मे रहा था।

PunjabKesari
 दुपट्टे पर बंगाली भाषा में लिखा था-  'अमर पोरन भौरा भालोबाशा अमी तोमर शो मोर पोन कोरिलम।' इसका मतलब होता है, 'मैं प्यार से भरे अपने दिल को आपको सौंपती हूं। 

PunjabKesari

शादी के बाद कपल की यह पहली पब्लिक अपीयरेंस है थी। इस दौरान वह काफी खुश नजर आ रहे थे। 

Related News