22 NOVFRIDAY2024 4:02:27 AM
Nari

Queen Elizabeth Health:रानी की बिगड़ी तबीयत, इलाज में जुटे डॉक्टरों ने जताई चिंता

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 08 Sep, 2022 07:44 PM
Queen Elizabeth Health:रानी की बिगड़ी तबीयत, इलाज में जुटे डॉक्टरों ने जताई चिंता

नारी डेस्कः ब्रिटेन पर सबसे लंबा समय तक शासित क्वीन एलिजाबेथ की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। रानी के स्वास्थ्य को लेकर डाक्टरों ने चितां जताई है और वह उनके इलाज में जुटे हुए हैं।PunjabKesari, Royal Family, Punjabkesari

बकिंघम पैलेस की ओर जारी बयान में कहा गया है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद महारानी एलिजाबेथ चिकित्सकीय देखरेख में हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल वह आराम महसूस कर रही हैं। महल के एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि तत्काल परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। पारिवारिक सदस्य उनसे मिलने स्कॉटलैंड पहुंच रहे हैं। यह घोषणा 96 वर्षीय क्वीन द्वारा अपनी प्रिवी काउंसिल की बैठक रद्द करने के एक दिन बाद हुई है।

PunjabKesari, Queen Elizabeth

बता दें कि 96 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ की तबीयत पिछले साल अक्तूबर से ही खराब चल रही है। उन्हें ज्यादा समय तक चलने व खड़े रहने में दिक्कतें चल रही थी जिसके चलते वह सार्वजनिक स्थान पर कम ही नजर आती है। क्वीन एलिजाबेथ एपिसोडिक मोबिलिटी
प्रॉब्लम से ग्रसित हैं। 
PunjabKesari, Liz Truss, Queen Elizabeth, nari punjabkesari
हाल ही में उन्होंने लिज ट्रस को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया था। वहीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कहा कि वो महारानी की स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। एलिजाबेथ की तबीयत खराब होने की खबर से पूरा देश चिंतित है। गौरतलब है कि एलिजाबेथ साल 1952 से ब्रिटेन समेत एक दर्जन से अधिक देशों की रानी रही हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने शासन की  70 वीं वर्षगांठ मनाई थी।


 

Related News