22 NOVFRIDAY2024 2:05:10 PM
Nari

पंजाब में 31 मई तक लाॅकडाउन, पांबदियों को सख्ती से पालन करने के निर्देश

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 16 May, 2021 07:22 PM
पंजाब में 31 मई तक लाॅकडाउन, पांबदियों को सख्ती से पालन करने के निर्देश

पंजाब में कोरोना महामारी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 31 मई तक मिनी लाॅकडाउन को बढ़ा दिया है। इसके साथी सीएम अमरिंदर ने लाॅकडाउन के दौरान लगाई गई पाबंदियों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए हैं। 

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब में 31 मई तक लाॅकडाउन को बढ़ाया गया है। इसके साथ ही अमरिंदर सिंह ने दुकानों को क्रमवार ढंग से खोलने की अनुमति दे दी है। 

PunjabKesari

सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उच्च कोरोना पाॅजिटिवीटी दर को ध्यान में रखते हुए, हमने सभी मौजूदा प्रतिबंधों को 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। दुकानों आदि को खोलने को लेकर डीसी को प्लान तैयार करना होगा। पाॅजिटीविटी दर में थोड़ी गिरावट आई है। कल हमारे पास 6800 मामले थे, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे सतर्क रहे।'

 

 

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य में नए कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी आई है लेकिन अभी भी स्थिति खतरे में है। वहीं बता दें दिल्ली में भी लगे लाॅकडाउन को 24 मई तक बढ़ा दिया गया है। 

Related News