22 DECSUNDAY2024 8:41:30 PM
Nari

राॅयल लुक के लिए वार्डरोब में शामिल करें प्रिंसेस डायना के ये Winter Collection

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 Nov, 2020 06:07 PM
राॅयल लुक के लिए वार्डरोब में शामिल करें प्रिंसेस डायना के ये Winter Collection

ब्रिटेन के शाही कुलीन परिवार में जन्मी वेल्स की राजकुमारी डायना को फैशन आइकन के नाम से भी जाना जाता है। उनका यूनिक ड्रैसिंग स्टाइल अक्सर चर्चा में रहता है। यहीं वजह है कि आज भी उन्हें बेस्ट ड्रेस वुमैन इन हिस्ट्री के नाम से भी याद किया जाता है। राजकुमारी डायना जो भी पहनती थी वो ट्रैंड बन जाता था। आज हम आपको उनके कुछ विंटर क्लैकशन दिखाने जा रहे हैं। अगर आप भी राॅयल दिखना चाहती हैं तो राजकुमारी डायना के इन स्वेटर्स को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

PunjabKesari

सफेद टर्टलनेक स्वेटर 

PunjabKesari

गुलाबी ड्रेस पर सफेद रंग का कार्डिगन सेन्स (cardigan sans)

PunjabKesari

नीले रंग का पैटर्न स्वेटर, जिस पर डायना ने ब्लैक बेल्ट को कैरी किया है। 

PunjabKesari

गुलाबी रंग के स्वेटर में डायना 

PunjabKesari

पोलो स्वेटर

PunjabKesari

लाल रंग का एम्ब्रायडरी स्वेटर 

PunjabKesari

नीले रंग के कार्डिगन पर बनी सफेद पट्टियां

PunjabKesari

टर्टलनेक वाला गुलाबी V नेक स्वेटर

PunjabKesari

गुलाबी पैटर्न स्वेटर में राजकुमारी डायना

PunjabKesari

बैंगनी रंग के स्वेटर में राजकुमारी डायना 

Related News