23 DECMONDAY2024 3:04:58 AM
Nari

Covid-19: मदद के लिए आगे आई पीएम की मां हीराबेन, किए 25,000 दान

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 01 Apr, 2020 09:13 AM
Covid-19: मदद के लिए आगे आई पीएम की मां हीराबेन, किए  25,000 दान

हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए एक फंड बनाया जिसका नाम पीएम-केयर्स फंड है इस फंड में कई लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बड़ाया, कई नामी लोग डोनेशन के लिए आगे आए। यूं मानों कि आम और खास दोनों तरह के लोग मदद से पीछे नही हटे। 

PM Modi's mother Heeraben donates Rs 25,000 from personal savings ...

अब इस मदद में पीएम की मां का नाम भी शामिल हो गया है, हाल ही में उन्होंने अपनी बचत से 25,000 रूपए पीएम केयर्स फंड के लिए दान दिए। मां हीराबेन बेटे का हर वो कहा मानती है जैसे एक आम नागरिक उनका कहा मानता है पिछले दिनों जनता कर्फ्यू के दिन भी वह थाली बजाकर कोरोना कमांडो का आभार जताती नजर आई थी जिसकी वीडियो भी पीएम ने शेयर की थी और इस बार भी वह आम नागरिक की तरह लोगों की मदद के लिए आगे आई है। 

Related News