14 SEPSATURDAY2024 1:51:59 PM
Nari

सच का सामना करने में कभी नहीं घबराते 'M' नाम के जातक, गुस्सैल स्वभाव बन जाता है कमजोरी

  • Edited By Kirti,
  • Updated: 04 Jun, 2023 04:36 PM
सच का सामना करने में कभी नहीं घबराते 'M' नाम के जातक, गुस्सैल स्वभाव बन जाता है कमजोरी

हम किसी को बिना जाने भी उसके स्वभाव  और व्यक्तित्व का पता लगा सकते है यह ज्योतिष शास्त्रों का कहना है। उनका कहना है कि एक विधा है जिसे जानकर किसी के भी व्यक्तित्व को समझा जा सकता है। ऐसी ही एक विधा है व्यक्ति के पहले अक्षर को जानकर उसके व्यक्तित्व का पता लगाना। इसी कड़ी में आज हम 'M' नाम के जातकों के बारे में जानेंगे। तो चलिए जानते है उनके बारे में।

PunjabKesari

व्यवस्थित जीवन जीते हैं यह जातक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह जातक प्यार को लेकर बहुत ही भावुक हो जाते है। उनका कहना है कि इन्हें प्यार बहुत जल्दी हो जाता है लेकिन यह जातक आसानी से अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाते हैं। यह जातक कोई भी रिश्ता पूरी शिद्दत से निभातेहै। लेकिन किसी भी गलत काम का ये लोग तुरंत विरोध कर देते है।

PunjabKesari

'M' नाम के जातक का स्वभाव

इनके दिमाग में कुछ न कुछ खुराफात चलती रहती है। गुस्सा इनकी नाक पर हमेशा रहता है और ये उसे काबू में नहीं कर पाते हैं लेकिन यह बहुत निडर होते हैं और सच का सामना करने में जरा भी नहीं घबराते हैं। यह लोग संकोची और जिद्दी होते हैं। इन्हें जो पसंद होता है उसे हासिल करके ही मानते हैं। यह लोग दिल खोलकर पैसा खर्च करते हैं।

PunjabKesari

  

 

Related News