23 DECMONDAY2024 6:45:36 AM
Nari

Nysa Devgan ने कर दी ऐसी हरकत की मम्मी काजोल हो गई गुस्से से लाल, यूजर्स बोले, 'नशा करने जा रही!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 02 Apr, 2023 05:02 PM
Nysa Devgan ने कर दी ऐसी हरकत की मम्मी काजोल हो गई गुस्से से लाल, यूजर्स बोले, 'नशा करने जा रही!'

अंबानी पार्टी के दूसरे दिन न्यासा अपनी मम्मी काजोल के साथ नजर आई। काजोल ने यहां व्हाइट डीप लॉन्ग गाउन में नजर आईं तो वहीं न्यासा ने ग्लैमरस ड्रेस पहनी थी। बता दें कि काजोल के गाउन पर चिकनकारी वर्क हुआ था। न्यूड मेकअप के साथ बालों का बन बनाया हुआ था। इसके के एक्ट्रेस ने पर्ल -अमरेल्ड नेकलेस पहना था और गोल्डन कल्च के साथ लुक को कंम्पलीट किया।

 

PunjabKesari

वहीं न्यासा के लुक की डिटेलिंग की बाते करें तो उन्होंने डीप नेक शिमरी ड्रेस पहनी हुई थी। इस ड्रेस के स्ट्रैप्स के साथ वेल जूड़ी थी जो वनेट की बनी थी। ड्रेस के किनारे में सुरोस्की बॉर्डर बना हुआ था। यहां पर न्यासा ने बालों को कुला रखा था और माथे पर डायमंड का मांग टीका लगाया हुआ था। दोनों ने रेड कर्पेट पर पैपराजी को जम कर पोज दिए कि तभी काजोल ने न्यासा को अकेले फोटोज किल्क कराने के लिए कहा। लेकिन न्यासा ने इनकार कर दिया और वहां से चली गईं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

साफ देखा जा सकता है कि न्यासा की ऐसी हरकत से काजोल को गुस्सा आ गया लेकिन उन्होंने खुद को शांत रखा। वहीं यूजर्स ने भी न्यासा की जम कर क्लास लगाई। एक यूजर ने लिखा, 'मम्मी जल्दी करो, नशा करने जाना है'।

PunjabKesari

 

 

अन्य ने लिखा, न्यासा कह रही कि मुझे अंदर ओरीओ के पास जाना है'।

PunjabKesari

 

वहीं एक अन्य ने लिखा, 'इसको अंबानी की पार्टी में कोई इंटरेस्ट नहीं है'।

PunjabKesari

Related News