31 JANSATURDAY2026 8:33:19 PM
Nari

मिनी ड्रेस में 66 साल की नीना गुप्ता ने दिखाया सिजलिंग अंदाज, मॉडर्न लुक से लूटी महफिल

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 31 Jan, 2026 05:26 PM
मिनी ड्रेस में 66 साल की नीना गुप्ता ने दिखाया सिजलिंग अंदाज, मॉडर्न लुक से लूटी महफिल

नारी डेस्क:  नीना गुप्ता सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपने बेबाक और स्टाइलिश अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। बढ़ती उम्र में भी उनका फैशन सेंस इतना शानदार है कि वह यंग जनरेशन को भी स्टाइल गोल्स दे जाती हैं। यही वजह है कि उन पर “एज इज जस्ट अ नंबर” वाली बात बिल्कुल फिट बैठती है। हाल ही में नीना गुप्ता ने मिनी ड्रेस में ऐसा ग्लैमरस लुक दिखाया कि हर कोई उन्हें देखता रह गया।

चमचमाती मिनी ड्रेस में दिखा ग्लैमरस अवतार

लेटेस्ट तस्वीरों में नीना गुप्ता शिमरी मिनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, जिसमें उनका कॉन्फिडेंस और ग्रेस साफ झलक रहा है। 66 साल की उम्र में भी उन्होंने जिस खूबसूरती से इस आउटफिट को कैरी किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। यह लुक उनकी फिल्म ‘वध 2’ के प्रमोशन के दौरान का है, जहां उन्होंने अपने स्टाइल से पूरी लाइमलाइट लूट ली।

PunjabKesari

संजय मिश्रा के साथ दिखी शानदार बॉन्डिंग

इन तस्वीरों में नीना के साथ अभिनेता संजय मिश्रा भी नजर आए। संजय ने भी सिल्वर सेक्विन से सजी जैकेट पहनकर कूल और पार्टी-रेडी लुक कैरी किया। दोनों का स्टाइल इस बात का सबूत है कि उम्र चाहे जो भी हो, फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है।

कॉन्फिडेंस बना नीना के लुक की सबसे बड़ी ताकत

नीना गुप्ता अपने दिल की सुनकर कपड़े पहनती हैं और यही बात उनके स्टाइल को खास बनाती है। उन्होंने मशहूर ब्रांड Mac Duggal की सेक्विन बॉडीकॉन मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसे सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनीषा गांधी ने बेहद खूबसूरती से स्टाइल किया। लुक में किसी भी तरह की ओवर-स्टाइलिंग नहीं की गई, ताकि ड्रेस ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रहे।

ये भी पढ़ें: हिमांशी खुराना का ग्लैमरस अंदाज: बिकिनी से लेकर ब्लैक कोट तक हर लुक में छाईं

ड्रेस की खास डिटेल्स

नीना की ड्रेस ने उनके लुक का ग्लैम फैक्टर कई गुना बढ़ा दिया

ड्रेस टाइप: बॉडीकॉन मिनी ड्रेस

डिजाइन: सिल्वर सेक्विन और स्टार पैटर्न

नेकलाइन: डीप वी नेक, जिसने ग्लैमर बढ़ाया

स्लीव्स: फुल स्लीव्स, जिससे लुक बैलेंस्ड लगा

पीच कलर की ड्रेस पर लगे छोटे-बड़े चमचमाते सितारों ने आउटफिट में अलग ही ड्रामा जोड़ दिया।

PunjabKesari

एक्सेसरीज और मेकअप रखा मिनिमल

नीना ने अपने लुक को और क्लासी बनाने के लिए ज्यादा एक्सेसरीज नहीं पहनीं। उन्होंने सिर्फ पर्ल ड्रॉप ईयररिंग्स, एक रिंग और काले चश्मे के साथ लुक पूरा किया। न्यूड हील्स ने उनके आउटफिट को परफेक्ट फिनिश दी। वहीं, मेकअप और हेयर को सटल रखा गया, जिससे उनका नेचुरल ग्लो और भी उभरकर सामने आया।

PunjabKesari

आप भी इस लुक से ले सकती हैं इंस्पिरेशन

नीना गुप्ता का यह लुक साबित करता है कि फैशन उम्र का मोहताज नहीं होता। अगर आप भी ऐसा लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो इन बातों का ध्यान रखे अपनी स्किन टोन के हिसाब से आउटफिट का रंग चुनें। मिनी ड्रेस की जगह लॉन्ग ड्रेस भी पहन सकती हैं। सेक्विन आउटफिट के साथ मिनिमल जूलरी ही बेहतर लगती है। मेकअप और हेयर को ज्यादा हैवी न रखें, सटल लुक अपनाएं।

संजय मिश्रा का स्टाइल भी रहा चर्चा में

नीना के साथ-साथ संजय मिश्रा का लुक भी काफी पसंद किया गया। उन्होंने ब्लैक बेलबॉटम जींस, सिंपल टी-शर्ट और सिल्वर-ग्रे सेक्विन जैकेट पहनकर स्टाइलिश और कूल अंदाज दिखाया।  

Related News