एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पिछले काफी वक्त से पति अभिनव के साथ चल रहे विवादों को लेकर चर्चा में है। वहीं इस बीच श्वेता ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज शेयर की थी। जो एक सीसीटीवी फुटेज है। जिसमें अभिनव कोहली श्वेता से जबरदस्ती रेयांश को छीनने की कोशिश कर रहे हैं। जब श्वेता ने बेटे को नहीं छोड़ा तो अभिनव ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सेलेब्स ने अभिनव के गिरफ्तारी की मांग की थी।
अब इस मामले पर महिला आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। महिला आयोग ने श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच हुए इस घटना पर कार्यवाही करने का सोचा है। राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन ने इस मामले को लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा, 'महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा इस कथित घटना से हैरान है। उन्होंने डीजीपी महाराष्ट्र को पत्र लिखकर कानून के अनुसार उचित कार्रवाई करने को कहा है।'
वहीं महिला आयोग के इस ट्वीट को अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ में अभिनव ने कैप्शन में लिखा, 'आदरणीय चेयरपर्सन जी, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं आपसे विनती करता हूं कि कृपया मेरे बेटे की लोकेशन का पता लगाएं और उसे मुझे सौंपने के लिए डीजीपी महाराष्ट्र से अनुरोध करें।'
बता दें अभिनव कोहली बेटे रेयांश की कस्टडी लेना चाहते हैं। जिसके लिए श्वेता तिवारी तैयार नही है। यही वजह है कि दोनों के बीच झगड़े होते रहते हैं। वहीं अभिनव ने आरोप लगाया कि श्वेता बेटे को अकेला छोड़कर 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए विदेश चली गई है। जिसके बाद से ये सारा मामला शुरू हुआ।