05 NOVTUESDAY2024 9:07:09 AM
Nari

सुशांत राजपूत की मौत से सदमे मे है धोनी, नीरज पांडे ने बताई हालत

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 16 Jun, 2020 01:47 PM
सुशांत राजपूत की मौत से सदमे मे है धोनी, नीरज पांडे ने बताई हालत

बॉलीवुड इंडस्ट्री बाहर से जितनी चकाचौंध से भरी दिखती हैं, अंदर से उतनी ही खोखली। बॉलीवुड का चमकता सितारा सुशांत सिंह राजपूत दुनिया को अलविदा कह गया जिसकी वजह कहीं न कहीं सुशांत का ढूबता करियर था। सुशांत के चले जाने से महेंद्र सिंह धोनी को भी गहरा सदमा लगा हैं। वो इतनी पूरी तरह टूट चुके है कि किसी से कोई बात नहीं कर रहे। हालांकि, धोनी की तरफ से अब तक कोई बयान भी नहीं आया।

इस बात का खुलासा किसी और नहीं बल्कि एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे ने बताई। सुशांत ने इस फिल्म में धोनी का किरदार निभाया था। 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट रही थी।

सुशांत की मौत से पूरी तरह टूट गए धोनी

नीरज पांडे ने कहा, 'मैं कुछ भी बोलने की हालत में नहीं हूं। मैं यही कह सकता हूं कि मैंने एक करीबी दोस्त खो दिया है। खबर सुनने के बाद मैंने माही भाई और दो दोस्त मिहिर दिवाकर और अरुण पांडे को फोन किया था। सभी बहुत दुखी हैं। खबर सुनकर माही भाई को सदमा लगा है। वे टूट गए हैं।'

काफी अच्छे दोस्त थे धोनी और सुशांत 

बता दें कि एम एस धोनी और सुशांत की बीच का कनेक्शन गहरी दोस्ती था। दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। अरुण पांडे एमएस धोनी के साथ उनकी बिताए पलों को भी साझ किया। उन्होंने कहा, सुशांत धोनी के जीवन को स्क्रीन पर सही से उतार पाएगा या नहीं, इसको लेकर वह हमेशा चिंतित रहता था। उसने हेलिकॉप्टर शॉट की काफी प्रैक्टिस की थी। एक दिन उसकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। हमें लगा आराम करेगा, लेकिन वह जुटा रहा। वह नहीं चाहता था कि उसके कारण फिल्म में देरी हो।'

धोनी की तरह बनने के लिए सुशांत की थी काफी मेहनत

अरुण पांडे ने कहा, 'छोटी-छोटी चीजों में अंतर न आए, इसलिए वह माही से काफी सवाल पूछता था। दोनों बिहार से ही थे, इसलिए तालमेल भी शानदार था। मैं, माही और सुशांत दिल्ली में धोनी के एयर इंडिया वाले मकान में गए थे। माही घर में जहां बैठते थे और खाना खाते थे, किरदार में ढलने के लिए सुशांत भी उनकी तरह वैसा ही करते थे। घर में एक जगह ऐसी थी, जहां धोनी जमीन पर लेट जाते थे। सुशांत ने भी वैसा ही किया। धोनी के किरदार को निभाने के लिए वे खुद को खुशनसीब मानते थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कुछ करेगा।'

सुशांत के इस कदम से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शौक्ड है और दो गुटों में बंट चुकी है। कोई उनकी मौत दुख जता रहा है तो कोई उनके लिए इंसाफ मांग रहा है। 

Related News