23 DECMONDAY2024 12:27:41 AM
Nari

शादी के बाद सूट सलवार की जगह बोल्ड Dress में दिखी मौनी रॉय, पूल पार्टी में खूब किया धमाल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Jan, 2022 10:53 AM
शादी के बाद सूट सलवार की जगह बोल्ड Dress में दिखी मौनी रॉय, पूल पार्टी में खूब किया धमाल

टीवी का नागिन यानी कि एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों खूब लाइमलाइट लूट रही है। पहले दो शादियां और अब पूल पार्टी चर्चाओं में बनी हुई है। शादी के अगले दिन ही एक्ट्रेस ने अपना बोल्ड अवतार दिखा, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

PunjabKesari

शादी के अगले दिन मौनी ने अपने दोस्तों के लिए पूल पार्टी की, जिसमें वह मल्टी कलर स्कर्ट और क्रॉप टॉप में कहर ढाती दिखाई दी। इस पूल पार्टी की तस्वीरें और वीडियाे खूब वायरल हो रही है, जिसमें सभी मस्ती करते नजर आए।

PunjabKesari

मिसेज नंबियार की मांग में सजा सिंदूर और मेहंदी भरे हाथ उनके लुक को और खास बना रहे थे। शादी के बाद पहली बार मौनी को सूट सलवार की जगह ग्रीन टाइट फिटेड शाइनी गाउन में देखकर लोग हैरान रह गए।

PunjabKesari

मौनी रॉय के फैंस उनके इस लुक पर दिल हार बैठे हैं। वह उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस लुक के साथ उन्हाेंने बालों को खुला रखा था और मांग में सिंदूर लगाए गॉगल पहने नजर आई।

PunjabKesari

तस्वीरों में वह अपने खास दोस्त अर्जुन बिजलानी और मंदिरा बदी के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। मौनी और सूरज ने मलयालमी और बंगाली रीति-रिवाजों से दो बार शादी की थी।

PunjabKesari

Related News