23 DECMONDAY2024 4:22:32 AM
Nari

Mirchi Music Awards: कूल 'गली गर्ल' बनकर दीपिका ने किया सबको इम्प्रेस

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 20 Feb, 2020 05:43 PM
Mirchi Music Awards: कूल 'गली गर्ल' बनकर दीपिका ने किया सबको इम्प्रेस

फ़िल्मी जगत की दुनिया हर किसी को बहुत इम्प्रेस करती है। उससे ज्यादा इस दुनिया में होने वाले अवार्ड फंक्शन भी लोगों को बहुत लुभाते है। फिल्मफेयर के बाद अब लोगों को मिर्ची म्‍यूजिक अवॉर्ड का इंतजार था। कल रात इस अवार्ड का भी आयोजन हो ही गया। सुरों का तो संगम हुआ ही साथ में हसीनाओं का भी स्टाइलिश जमावड़ा देखने को मिला। आइए आपको बताते है कि इस अवार्ड में किस-किस ने शिरकत की ?

PunjabKesari

इससे पहले आपको बतादे कि 84 साल की दिग्‍गज गायिका ऊषा मंगेशकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। 

PunjabKesari

 प्रिंटेड अल्फाबेट्स के व्हाइट गाउन में सेक्सी लगने की बजाए कूल नजर आई सनी लियोनी। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

वहीं मस्तानी इस बार 'गली गर्ल' बनकर नजर आई। दीपिका का यह लोकक अबतक का सबसे हटके और अलग लुक रहा। किसी ने नहीं सोचा था कि दीपिका जो हमेशा अपना लुक क्लासी रखती है वो ऐसे कूल डूड बनकर आएंगी। 

PunjabKesari

PunjabKesari

वहीं तापसी पन्नू शिमरी ड्रेस में तहलका मचाती नजर आई। 

PunjabKesari

पिंक हाई स्लिट गाउन में उर्वशी ढोलकिया भी काफी ग्लैमरस नजर आई। 

PunjabKesari

रवीना  टंडन का गाउन रेट्रो स्टाइल स्टेटमेंट ही दे रहा था। 

 

PunjabKesari
श्रेया घोषाल भी ग्रे शिमरी लॉन्ग सूट में नजर आई। 

Related News