23 DECMONDAY2024 3:51:07 AM
Nari

मलाइका अरोड़ा ने जताई दूसरे बच्चे की इच्‍छा, बोलीं, चाहती हूं इस बार मेरे बेटी ही हो

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 24 May, 2021 08:38 PM
मलाइका अरोड़ा ने जताई दूसरे बच्चे की इच्‍छा, बोलीं, चाहती हूं इस बार मेरे बेटी ही हो

टीवी र‍िएल‍िटी डांस शो 'सुपर डांसर 4' इन दिनों खूब सूर्खियों में है। दरअसल, कोरोना की वजह से इन दिनों शो की जज शिल्पा शेट्टी घर पर हैं औऱ उनकी कमी को पूरा करने के लिए मलाइका अरोड़ा जज बनी नजर आ रही हैं। वहीं इस शो के जरिए मलाइका अरोड़ा कभी अपने स्टाइलिश कपड़ों तो कभी अपने डांस मूव्स के चलते खूब सूर्खियां बटौर रही हैं। हाल ही में उन्होंने इस शो में एक बेटी होने की भी इच्छा जताई हैं। 

जी हां,  इस शो की एक कंटेस्‍टेंट के डांस से मलाइका इस कदर प्रभाव‍ित हुई हैं कि उन्‍होंने अब खुद के भी बेटी होने की इच्‍छा जता दी है। मलाइका चाहती हैं कि अगर वह इस बार मां बनें तो उनके बेटी ही हो। मलाइका की ये इच्‍छा सुनकर उनकी को-जज गीता ने भी उनके ल‍िए दुआ मांगी।

अंश‍िका राजपूत का धमाकेदार डांस देख जताई बेची की इच्छा-

दरअसल, सुपर डांसर 4 की कंटेस्‍टेंट अंश‍िका राजपूत का धमाकेदार डांस देख मलाइका खुद को कंट्रोल न कर पाई और चलते शो में उन्होंने  अंश‍िका की तरह एक बेटी की इच्छा जताई।  बतां दें कि अंश‍िका ने रविवार के एपिसोड में बॉलीवुड डीवा माधुरी दीक्षित के गानों पर डांस क‍िया। दरअसल अंशिका के परिवार वाले नहीं चाहते कि वह डांस करें और अंशिका की मां सब की मर्जी के ख‍िलाफ अपनी बेटी का यह सपना पूरा कर रही हैं।

PunjabKesari

गीता के इस मजाक पर मलाइका ने कहा, काश! मेरे पास बेटी होती

ऐसे में अंशिका को पास बुलाकर मलाइका ने कहा क‍ि वह बहुत खुश होती हैं ये देखकर क‍ि उनकी मां उनके साथ खड़ी हैं क्‍योंकि ऐसा ही सपोर्ट मलाइका की मां ने भी उनका क‍िया था।जब वह मॉडल‍िंग करना चाहती थीं तो सब ने मना क‍िया लेकिन उनकी मां ने उनका सपोर्ट किया। ये कहकर मलाइका अंश‍िका को गले लगा लेती हैं। पर पर गीता मां कहती हैं क‍ि, मैं देख रही हूं कोई बच्‍चे को चुराने की कोशिश कर रहा है। तुम बस एक बेटी चाहती हो, इसल‍िए मेरी बेटी को चुरा रही हो। गीता के इस मजाक पर मलाइका ने कहा कि , मैं क्‍या करूं मेरे आसपास बस लड़के ही हैं। मेरे पास इतने सारे जूते हैं, इतने सारे कपड़े हैं, इतना मेकअप पड़ा है, मैं क‍िसको दूं यार। इसके साथ ही मलाइका अपने कपड़े और मेकअप अंश‍िका को देने का वादा करती हैं।


PunjabKesari


'मुझे कोई दूसरा बच्‍चा होता है तो बेटी ही हो'

गीता कपूर, मलाइका को देखकर कहती हैं, मैं दुआ करती हूं क‍ि आपके अब अगर हो तो एक बेटी ही हो, क्‍योंकि मुझे लगता है कि आपको बेटी होगी तो आप बहुत प्‍यार करोगी,  इसपर भावुक हो मलाइका कहती हैं, 'ओह इंशाअल्‍ला, आपके मुंह में घी शक्‍कर। इसके साथ ही मलाइका ने कहा कि अगर मुझे कोई दूसरा बच्‍चा होता है या मैं कोई बच्‍चा अडॉप्‍ट करूंगी तो इस बार मैं एक बेटी ही गोद लूंगी।


PunjabKesari

आपकों बतां दें कि  मलाइका अरोड़ा का उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान से एक बेटा है अरहान जो 16 साल का है। तलाक के बाद मलाइका अपने बेटे के साथ ही रहती हैं। वहीं इसके अलावा मलाइका  इन दिनों एक्‍टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।

Related News